
- कुछ दिन पहले 12 अगस्त को सारा अली खान का बर्थडे था.
- सैफ के बर्थडे में टेस्टी चॉकलेट केक नजर आ रहा है.
- सैफ की आने वाली फिल्म 'भूत पुलिस' है.
Saif Ali Khan Birthday: एक्टर सैफ अली खान ने 16 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाया. दोस्तों, परिवार और शुभचिंतकों की ओर से एक्टर के लिए शुभकामनाएं, 51 वर्षीय एक्टर के पास सेलिब्रेट करने के लिए बहुत सारे कारण हैं क्योंकि वह हाल ही में जहांगीर अली खान के पिता बने हैं. एक्ट्रेस करीना कपूर खान के साथ यह उनका दूसरा बच्चा है. सैफ अली खान की बेटी, एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने पिता के जन्मदिन के अवसर पर कुछ तस्वीरें साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. तस्वीरों में सैफ अली खान और उनके परिवार के साथ एक टेस्टी केक भी था. नज़र यहां डालेंः
Kareena Kapoor: क्यूट कम्पैनियन के साथ करीना कपूर खान का हेल्दी ब्रेकफास्ट
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो, अब्बा. मेरे सुपर हीरो, मेरे सबसे स्मार्ट फ्रेंड, सबसे अच्छे संवादी, सबसे अच्छे ट्रैवल फ्रेंड और सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम में से एक होने के लिए धन्यवाद. लव यू." तस्वीरों में हम सैफ अली खान और करीना कपूर खान को उनके न्यूबोर्न बेटे जहांगीर के साथ-साथ सारा अली खान को देख सकते हैं. क्लिक में दिखाया गया एक लेविश चॉकलेट केक भी था, जिसमें डेंस चॉकलेट स्पंज की लेयर डिकैडेंट चॉकलेट क्रीम के साथ कोटेड थीं. कितना स्वादिष्ट, है ना? दूसरे क्लिक में, सैफ अली खान ने सारा अली खान के जन्मदिन से गुब्बारों के साथ पोज़ दिया , जो कुछ दिन पहले 12 अगस्त को था.
Malaika Arora Breakfast: मलाइका अरोड़ा का हेल्दी और टेस्टी संडे ब्रेकफास्ट, देखें तस्वीर
हम सैफ अली खान की बर्थडे डायरियों में से ऐसे और फूडी स्निपेट देखना पसंद करेंगे. काम के बारे में, एक्टर को आखिरी बार कॉमेडी एंटरटेनर ' जवानी जानेमन ' में देखा गया था. उनकी आगामी परियोजनाओं में 'भूत पुलिस' शामिल है जो 17 सितंबर 2021 को रिलीज़ होने वाली एक हॉरर-कॉमेडी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं