भारत को अगर त्योहारों का देश कहा जाए तो ऐसा कहना शायद गलत नहीं होगा. यहां पर हर अवसर और हर रिश्ते को मनाने के लिए त्योहार हैं - रक्षा बंधन उनमें से एक प्रमुख है. राखी के नाम से लोकप्रिय यह त्योहार भाइयों और बहनों के बीच के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाता है और हर साल मनाया जाता है. रक्षा बंधन का त्योहार हिंदू कैलेंडर के श्रावण महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. DrikPanchang.com के अनुसार इस साल राखी का त्योहार 30 या 31 अगस्त को मनाया जाएगा. इस त्योहार में बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं और बदले में उनको गिफ्ट मिलता है. वो एक-दूसरे को घर का बना खाना भी खिलाते हैं और खाने के लिए बाहर भी जाते हैं.
अगर आप इस साल अपने भाई-बहन को कुछ खास देने की योजना बना रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. इस लेख में हम पूरे भारत में राखी के दिन को सेलीब्रेट करने के लिए कुछ खास ऑप्शन बताएंगे जिनको अपनाकर आप अपने इस दिन को और खास बना सकते हैं.
दिल्ली एनसीआर में हाराजुकु टोक्यो कैफे पर रक्षा बंधन का खास ऑफर
इस त्योहारी सीज़न में, हाराजुकु टोक्यो कैफे पर इस दिन को खास बनाने के लिए भाई और बहनों के लिए स्पेशल हैंपर्स डिजाइन किए गए हैं. हैम्पर्स में मैकरॉन, स्टिक जॉज़, सैमोर ब्राउनीज़, चीज़केक, डोरयाकी जैम और बहुत सारी चीजें शामिल हैं.
कीमत: हैम्पर 1: 1500-4335 रूपए; हैम्पर 2: 1500- 2850 रूपए; हैम्पर 3: 500-950 रूपए; हैम्पर 4: 500 रूपए
चौमन, दिल्ली एनसीआर में रक्षा बंधन ऑफर
इस रक्षा बंधन पर, चौमन डाइन-इन पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. चौमैन ऐप के जरिए ऑर्डर पर आप 250 रुपये की छूट पा सकते हैं.
प्रीतम दा ढाबा, जुहू और दादर में रक्षा बंधन ऑफर
प्रीतम दा ढाबा अपने व्यापक मेनू के साथ रक्षा बंधन के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें उत्तर भारतीय व्यंजन और द बिग बी, अचारी मोजिटोस और गरम धरम जैसे अद्वितीय रेट्रो कॉकटेल शामिल हैं.
कीमत: 200 से 3000 रूपए
बता दें कि आपके घर के आस-पास भी कई रेस्टोरेंट और फूड चेंस इस दिन को खास बनाने के लिए कई ऑफर लेकर आते हैं तो फिर देर किस बात की है पता लगाइए और अपनी फैमिली के साथ जाकर इस दिन को और खास बनाइए.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं