Preity Zinta: प्रीति जिंटा कैलीफॉर्निया के अपने घर में की खेती, जानें Video शेयर कर क्या बोलीं एक्ट्रेस

Preity Zinta: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में प्रीति जिंटा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने घर की खेती दिखाती नजर आ रही हैं.

Preity Zinta: प्रीति जिंटा कैलीफॉर्निया के अपने घर में की खेती, जानें Video शेयर कर क्या बोलीं एक्ट्रेस

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने घर में उगाये नींबू

खास बातें

  • प्रीति जिंटा के वीडियो में नजर आ रहा है कि उनके घर में पौधे नींबू से लदे
  • प्रीति ने अभिनय की शुरूआत 1998 में आई दिल से फिल्म से की थी.
  • प्रीति जिंटा की आईपीएल टीम भी है जिसका नाम किंग्स इलेवन पंजाब है.
नई दिल्ली:

Preity Zinta: प्रीति जिंटा इन दिनों पति के साथ अपने घर कैलीफॉर्निया में हैं. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में प्रीति जिंटा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने घर की खेती दिखाती नजर आ रही हैं. प्रीति जिंटा के वीडियो में नजर आ रहा है कि उनके घर में पौधे नींबू से लदे हुए हैं. इस वीडियो को अब तक एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही फैंस भी इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं. 

प्रीति जिंटा ने घर में उगे नींबुओं का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "घर की खेती की तरफ वापसी. मुझे बागवानी की तरफ लौटना और प्रकृति के साथ प्यार करना पसंद है. यह मेरा सकारात्मक रहने का तरीका है, जीवन की सरल चीजों की सराहना करना और पृथ्वी के साथ जुड़े रहना, क्योंकि जब जिंदगी आपको नींबू दे तो यह शिकंजी और नींबू का अचार बनाने का समय है. मैं जानती हूं कि कौन इस सब चीजों को देखकर गर्व महसूस करेगा, क्योंकि उन्होंने ही मुझे बागवानी करने के लिए प्रेरित किया. मां आपका धन्यवाद, आपको मेरा ढेर सारा प्यार."

प्रीति जिंटा इससे पहले भी अपनी बागवानी के कई वीडियो शेयर कर चुकी हैं. बता दें पिछले महीने प्रीति ने करवा चौथ सेलिब्रेट किया था. प्रीति का यह करवा चौथ अब तक का सबसे लंबा करवा चौथ था. दरअसल, प्रीति दुबई से लॉस एंजेलेस गई थीं पति के साथ करवा चौख सेलिब्रेट करने. प्रीति ने पति के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरे लिए ये सबसे लंबा था. शुरु किया दुबई में, बादलों के बीच से होते हुए एल.ए में लैंड किया. ये सब कुछ बनता था क्योंकि अंत में मुझे अपने पति परमेश्वर देखने को मिल गए. मैं आपको बहुत प्यार करती हूं.

प्रीति ने अभिनय की शुरूआत 1998 में आई दिल से फिल्म से की थी. उसके बाद से कई सफल फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का कमाल दिखाया था. आखिरी बार प्रीति 2018 में भईया जी सुपरहिट फिल्म में दिखी थीं. प्रीति ने जीन के साथ 2016 में शादी की प्रीति जिंटा की आईपीएल टीम भी है जिसका नाम किंग्स इलेवन पंजाब है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Study: कोरोनावायरस से लड़ने और इसे फैलने से बचाने में कारगर हैं ये 8 फूड्स, जानें एक्सपर्ट्स की राय!

तेल का इस्तेमाल किए बिना इस तरह बनाएं हेल्दी सेट डोसा (Recipe Video)

National Cookie Day 2020: आज है राष्ट्रीय कुकी दिवस, सेलिब्रेट करें और बनाएं, ये स्पेशल कुकीज़ रेसिपी

Winter Diet Tips: सर्दियों के मौसम में विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 शानदार तरीके!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Orange Benefits: संतरा डायबिटीज कंट्रोल करने के अलावा शरीर को देता है ये 5 बड़े फायदे