
स्टूडेंट हाउसिंग स्टार्टअप प्लेसियो ने सब्सक्रिप्शन बेस्ड फूड स्टार्टअप पैको मील्स का अधिग्रहण कर लिया. इसके माध्यम से प्लेसियो विद्यार्थियों को नए-नए तरीके से साथ साफ-सुथरे व्यंजन (खाना) मुहैया कराएगा. प्लेसियो के सहसंस्थापक रोहित पटेरिया और अंकुश अरोड़ा ने कहा, "दूसरे राज्यों से पढ़ने आए विद्यार्थियों को सेहतमंद और स्वाद से भरपूर भोजन मुहैया कराने के लिए यह अधिग्रहण किया गया. हम यह महसूस करते हैं कि पोषण और भोजन स्टूडेंस के रहन-सहन और पढ़ाई के अनुभव को पूरी तरह से बदलने की क्षमता रखता है."
कंपनी ने एक बयान में कहा, "विद्यार्थियों को यहां घर के बने मनपसंद शाकाहारी और पारंपरिक व्यंजन लाने के लिए आमंत्रित किया जाता है. महीने में एक बार फूड पार्टी होती है. इन पार्टियों में स्टटूडेंट्स के लिए तमाम तरह के स्वादिष्ट व्यंजन रखे जाते हैं. स्टूडेंट्स के खाने पर फीडबैक का भी यहां स्वागत किया जाता है. हम स्टूडेंट्स को यहां खाने की जो क्वॉलिटी और जो मात्रा मुहैया करा रहे हैं, छात्र उसे देखकर निश्चित रूप से आश्चर्यचकित हो जाएंगे."
पैको मील्स के मालिक नितिन जोशी और पारूल तुसेले ने बताया, "स्टूडेंट लाइफ में खाने को लेकर इसी तरह के खराब अनुभव के चलते हमने स्वादिष्ट, संपूर्ण और सेहतमंद खाना उन छात्रों को सस्ते दाम पर उपलब्ध कराने के लिए 2016 में यह स्टार्टअप खोला, जिसका बजट काफी कम था. प्लेसियो ने हमें स्टूडेंट्स को साफ-सुथरा, विविधता, स्वाद और पोषण से भरपूर खाना छात्रों को उपलब्ध कराने का अवसर दिया है." (इनपुट आईएएनएस)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं