विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2023

Paneer Fried Rice Recipe: पनीर और सब्जियों से इस खास तरीके से बनाएं सुपर टेस्टी पनीर फ्राइड राइस, प्लेट चट कर जाएंगे बच्चे...

पनीर के साथ आप इस डिश में पत्ता गोभी, गाजर और शिमला मिर्च जैसी सब्जियां डाल सकते हैं. प्रोटीन और फाइबर से बनी ये डिश सेहत के लिए भी फायदेमंद. बच्चों के लिए आप इसे बिना मिर्च डालें बनाएं ये उन्हें भी खूब पसंद आएगी.  

Paneer Fried Rice Recipe: पनीर और सब्जियों से इस खास तरीके से बनाएं सुपर टेस्टी पनीर फ्राइड राइस, प्लेट चट कर जाएंगे बच्चे...
How To Make Paneer Fried Rice: बच्चों के लिए आप इसे बिना मिर्च डालें बनाएं ये उन्हें भी खूब पसंद आएगी.

Paneer Fried Rice recipe: वेजिटेरियन हैं और बिरयानी का विकल्प तलाश रहे हैं तो पनीर फ्राइड राइस इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है. नॉर्मल वेज फ्राइड राइस की जगह पनीर फ्राइड राइस बनाते हैं, तो इसका स्वाद सभी को पसंद आएगा और हर कोई आपकी तारीफ करेगा. पनीर के साथ आप इस डिश में पत्ता गोभी, गाजर और शिमला मिर्च जैसी सब्जियां डाल सकते हैं. प्रोटीन और फाइबर से बनी ये डिश सेहत के लिए भी फायदेमंद. बच्चों के लिए आप इसे बिना मिर्च डालें बनाएं ये उन्हें भी खूब पसंद आएगी. 

पनीर फ्राइड राइस की टेस्टी रेसिपी | Paneer Fried Rice recipe

पनीर फ्राइड राइस बनाने के लिए सामग्री

  • 150 ग्राम पनीर
  • 2 टमाटर
  • 2 लौंग लहसुन
  • आवश्यकता अनुसार रिफाइंड तेल
  • नमक आवश्यकतानुसार
  • 1 मुट्ठी धनिया पत्ती
  • 2 कप उबले हुए बासमती चावल
  • 1 प्याज
  • 1/2 कप पत्ता गोभी
  • 1 चम्मच मसाला मिर्च पाउडर
  • 1/2 चम्मच काली मिर्च
  • 1 1/2 चम्मच सोया सॉस

Bubble Tea: चाय के प्रेमी है तो कभी Bubble Tea का भी स्वाद चखिए, जानिए दिल्ली में कहां मिलेगी यह चाय

कैसे बनाएं पनीर फ्राइड राइस, यहां जानें बनाने का आसान तरीका

  • इस आसान रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले सब्जियों को धोकर काट लें. इसके बाद पनीर के टुकड़े काट लें.
  • अब एक पैन लें और उसमें तेल डालें, जब तेल पर्याप्त गर्म हो जाए तो प्याज और लहसुन की कलियां डालें, इसे 2 मिनट तक भूनें.
  • अब आंच तेज करें और टमाटर और पत्ता गोभी डालें और भुने. जब सब्जियां कड़ाही में पक जाएं और हल्की सुनहरी भूरी हो जाएं तो इसमें सोया सॉस और मसाले डालें.
  • चावल को धोकर उबाल लें.
  • अब उबले हुए या बचे हुए चावल और पनीर डालकर तेज आंच पर 5 मिनट तक पकाएं. अब नमक डालें और धनिया पत्ती डालें. गरमागरम परोसें.

Sudden Heart Attack: कभी नहीं आएगा अचानक हार्ट अटैक! Sr. Cardiologist ने बताए रामबाण उपाय...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com