विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2022

Oats For Immunity: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए ओट्स का करें सेवन, ये हैं अन्य फायदे

Oats Health Benefits: कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. कोरोना और ओमिक्रोन से बचने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है. इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप अपनी डाइट में हेल्दी और पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को शामिल कर सकते हैं.

Oats For Immunity: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए ओट्स का करें सेवन, ये हैं अन्य फायदे
Oats Health Benefits: डायबिटीज रोगियों के लिए ओट्स का सेवन फायदेमंद माना जाता है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ओट्स को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है.
ओट्स को नाश्ते में शामिल कर दिनभर एनर्जेटिक रह सकते हैं.
नाश्ते में ओट्स को शामिल कर वजन को कम कर सकते हैं.

Health Benefits Of Eating Oats: कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. कोरोना और ओमिक्रोन (Omicron) से बचने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है. इम्यूनिटी (Immunity) को मजबूत बनाने के लिए आप अपनी डाइट में हेल्दी और पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को शामिल कर सकते हैं. हेल्दी डाइट न केवल इम्यूनिटी बल्कि, कई अन्य समस्याओं से बचाने में मदद कर सकती है. ओट्स (Oats Health Benefits) को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. ओट्स में घुलनशील फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, जिंक, मैग्नीज, कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन, विटामिन-बी और ई भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए आप ओट्स को नाश्ते में शामिल कर सकते हैं. 

ओट्स खाने से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभः (Health Benefits Of Eating Oats In Breakfast)

1. इम्यूनिटीः

इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप अपनी डाइट में ओट्स को शामिल कर सकते हैं. ओट्स में बीटा-ग्लूकन, विटामिन, प्रोटीन जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी को तेजी से बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. 

nrrc92uo

इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप अपनी डाइट में ओट्स को शामिल कर सकते हैं. 

2. डायबिटीजः

ओट्स में जिंक, मैग्नीज, कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन, विटामिन-बी जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज को कम करने में मदद कर सकते हैं. ओट्स को आप नाश्ते में शामिल कर सकते हैं. 

3. वेट-लॉसः

अगर आप बढ़े हुए वजन से परेशान हैं, तो आप अपने नाश्ते में ओट्स को शामिल कर वजन को कम कर सकते हैं. ओट्स में फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो जल्दी-जल्दी भूख लगने से बचाने का काम करता है. जिससे वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. 

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Palak Egg Curry: हेल्दी और टेस्टी डिनर के लिए बनाएं पालक एग करी
Badam Ke Fayde: सर्दियों में डाइट में क्यों शामिल करना चाहिए बादाम, जानें पांच कारण
How To Keep Spices Fresh: मसालों को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स
Diabetes Friendly Recipes: डायबिटीज के हैं मरीज तो इन रेसिपीज को करें ट्राई, स्वाद के साथ सेहत भी रहेगी बरकरार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: