
फूड लवर्स हमेशा अपने शहर में नए और एडवांस रेस्टोरेंट की तलाश में रहते हैं. अगर आप एक नए आउटलेट पर जाना चाहते हैं, जिसमें मजेदार माहौल और स्वादिष्ट भोजन हो, तो सत्य निकेतन में जोका कैफे ने आखिरकार इंटरनेट यूजर्स की खुशी के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. एशिया की सबसे बड़ी कैफे चेन, जोका कैफे किफायती कीमतों पर क्वालिटी फूड सर्व करने के लिए जानी जाती है. पेस्टल कलर के अंदरूनी हिस्से आपको तुरंत कम्फर्ट देंगे और आपके दिमाग को शांत करेंगे. उनका मेनू भी काफी बड़ा है और इसमें वह सब कुछ है जो आप खाना चाहेंगे.
हमने अपने खाने की शुरुआत मोत्जारेला स्टिक से की जो काफी चीजी था और नीले और पिंक ड्रेसिंग के साथ एक अनोखे तरीके से परोसा गया था. इसके बाद सिचुआन वेज मोमोज मसालेदार ट्राई किए जिसमें हमारे स्वाद को स्वादिष्ट बना दिया.

मोजारेला स्टिक्स. Photo Credit: NDTV Food
दूध, दही नहीं खाना चाहते तो इन 4 दालों का सेवन कर मिलेगा भरपूर प्रोटीन और कैल्शियम

सिचुआन वेज मोमोज. Photo Credit: NDTV Food
मेन कोर्स के लिए हमने कुंग पाओ वेजिटेबल्स खाने का फैसला किया जिसमें मूंगफली का स्वाद भी था. इसके साथ ही, क्लासिक फ्राइड राइस भी बेहतरीन और काफी स्वादिष्ट था. क्रैनबेरी बेसिल कूलर ने लास्ट में हमारी हमें तरोताजा कर दिया.

फ्राइड राइस के साथ कुंग पाओ वेजिटेबल्स. Photo Credit: NDTV Food
लोकेशन: 298, ग्राउंड फ्लोर, सत्य निकेतन, नई दिल्ली
कब: सुबह 11:30 बजे से रात 11 बजे तक
दो के लिए लागत: 1,000/- लगभग.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं