
Neha Kakkar Birthday Cakes: यदि आप चट्टानों के नीचे नहीं रह रहे हैं, तो आप निश्चित रूप से जानते हैं कि सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी 2020 में टाउन की सबसे चर्चित शादी थी. आज, नेहा और पति रोहनप्रीत सिंह निस्संदेह टिनसेल शहर के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं. और उनकी क्यूट केमिस्ट्री फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आती है. सोशल मीडिया कपल के प्यारे वीडियो और पोस्ट से भरा हुआ है जो हमें हर बार रोमांचित कर देता है. 6 जून 2021 (रविवार) को नेहा कक्कड़ 33 साल की हो गईं. शादी के बाद उनका पहला जन्मदिन था और पति रोहनप्रीत ने घर में रहकर इसे खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
नेहा और रोहनप्रीत दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए बर्थडे बैश की झलकियां साझा कीं और एक-दूसरे के लिए हार्टफेल्ट नोट लिखे. तस्वीरों में, हम प्यारे कपल को गुब्बारे, रोशनी और गुलाब से बने सुंदर सजावट के सामने पोज देते हुए देख सकते हैं. लेकिन जिस चीज ने हमारा ध्यान खींचा, वह थी पाउडर-पिंक कलर की टेबल, जिसमें कई केक लगे थे- जिनमें से प्रत्येक यूनिक थीमेटिक और बहुत स्वादिष्ट लग रहे थे.
तस्वीरों के साथ, नेहा ने लिखा, "माई प्रिंस चार्मिंग @rohanpreetsingh से शादी करने के बाद मेरा पहला जन्मदिन. मैं आपको वह सब नहीं बता सकती जो उसने मुझे दिया है. रोहू ने मुझे लाइफ दी है (रोहू ने मुझे जीवन दिया है) ... जीवन...जिंदगी. यह वास्तव में मेरा अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन था!!!!!! धन्यवाद सर्वशक्तिमान भगवान!" यहां पूरी पोस्ट देखें
रोहनप्रीत ने भी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "मेरे साथ आपका पहला जन्मदिन...काश मैं आपको और भी बहुत कुछ दे पाता...वैसे भी...हैप्पी बर्थडे माई लाइफ!! माई क्वीन @nehakakkar." यहां पोस्ट देखेंः
वर्क फ्रंट की बात करें तो यह कपल हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'खड़े तैनू मैं दासा' में नजर आई थे. 18 मई, 2021 को रिलीज़ हुए इस म्यूजिक वीडियो को अब तक यूट्यूब पर 2 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं