विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2023

Kanya Pujan 2023: अष्टमी या नवमी किस दिन करें कन्या पूजन, यहां जानें कन्या भोज में बनाई जाने वाली रेसिपीज

Kanya Pujan 2023: कई लोग अष्टमी पर तो कई लोग नवमी पर कन्या पूजन करते हैं. इस दिन 10 साल से कम उम्र की कन्याओं को देवी मानकर उनकी पूजा की जाती है.

Kanya Pujan 2023: अष्टमी या नवमी किस दिन करें कन्या पूजन, यहां जानें कन्या भोज में बनाई जाने वाली रेसिपीज
Kanya Puja 2023: अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन भी किया जाता है.

Navratri Kanya Pujan 2023:  नौ दिनों त​क चलने वाले इस पर्व की समाप्ति कन्या पूजन के साथ होती है. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के दिनों को बेहद ही शुभ और पवित्र माना जाता है. भक्त माता की नौ दिनों व्रत रख कर पूजा आराधना करते हैं. अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन भी किया जाता है. कई लोग अष्टमी पर तो कई लोग नवमी पर कन्या पूजन करते हैं. इस दिन 10 साल से कम उम्र की कन्याओं (Kanya Pujan 2023) को देवी मानकर उनकी पूजा की जाती है. तो चलिए जानते हैं कैसे करें कन्या पूजन और क्या बनाएं रेसिपी.

कैसे करें कन्या पूजन- How To Do Kanya Pujan:

कन्या पूजन के लिए अपने घर में 2 से 10 साल तक की कन्याओं को भोजन करने के लिए बुलाएं.
कन्याओं और एक कंजक के पैर स्वच्छ जल से धोकर उन्हें आसन पर बिठाएं.
अब सभी कन्याओं का रोली या कुमकुम और अक्षत से तिलक करें.
इसके बाद गाय के उपले को जलाकर उसकी अंगार पर लौंग, कर्पूर और घी डालकर अग्नि प्रज्वलित करें.
इसके बाद कन्याओं के लिए बनाए गए भोजन में से थोड़ा सा भोजन पूजा स्थान पर अर्पित करें.
अब सभी कन्याओं और कंजक के लिए भोजन परोसे.
उन्हें प्रसाद के रूप में फल, सामर्थ्यानुसार दक्षिणा अथवा उनके उपयोग की वस्तुएं प्रदान करें.
सभी कन्याओं के पैर छूकर कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें सम्मान पूर्वक विदा करें.

कन्या पूजन में बनाएं ये 5 स्वादिष्ट व्यंजन-

आमतौर पर कन्याओं को खीर, पूरी, हलवे का भोजन कराया जाता है. आप कन्या पूजन पर उनके खाने के लिए इन चीजों को बना सकते हैं.  

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर मेहंदी रंग चाहते हैं गाढ़ा, तो अपनाएं ये आसान टिप्स

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

1. काले चने-

काले चने को नवरात्रि कन्या पूजन के दौरान बनाया जाता है. इसे कम समय में आसानी से तैयार किया जा सकता है. 

2. चावल की खीर-

चावल की खीर एक स्वादिष्ट स्वीट रेसिपी है जिसे आमतौर पर त्योहारों के समय ज्यादातर भारतीय घरों में बनाया जाता है.

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2023: सरगी के बाद शुरू होता है करवाचौथ का निर्जला व्रत, क्या होती है सरगी, क्‍या खाएं, क्‍या नहीं

3. पूड़ी-

पूरी को आप सिंपल भी बना सकते हैं. या मीठी पूरी बनाना चाहते हैं तो उसमें शक्कर या घी को एड कर सकते हैं.

4. सूजी  का हलवा-

कन्या पूजन के दौरान हलवे का बेहद महत्व है. हलवा पूरी के बिना तो कंजक पूजा अधूरी मानी जाती है. 

5. छोले की सब्जी-

छोले की सब्जी को कन्या पूजन के दौरान बिना लहसुन प्याज के बनाया जाता है. ये एक स्वादिष्ट रेसिपी है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com