विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2021

Navami 2021 Puja: नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री को लगाएं खीर का भोग

Navratri 2021 9th Day: नवरात्रि के नौवें दिन देवी दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. नवरात्रि में नौ दिन देवी दुर्गा (Navdurga) के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है.

Navami 2021 Puja: नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री को लगाएं खीर का भोग
Navami 2021 Puja: नौवें दिन मां दुर्गा के नौवें रूप देवी सिद्दीदात्री का पूजन किया जाता है.
  • नवमी मानने वाले लोग गुरुवार, 14 अक्टूबर को पूजन करेंगे.
  • नवमी भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय त्योहार है.
  • हिन्दुओं के लिए नवमी का बड़ा ही महत्व है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Navratri 2021 9th Day:  नवरात्रि के नौवें दिन देवी दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. नवरात्रि में नौ दिन देवी दुर्गा (Navdurga) के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में नवरात्रि (Navratri 2021) को बहुत ही पवित्र माना जाता है. नवरात्रि के नौवें दिन को नवमी (Navami) कहते हैं. इस दिन नवमी पूजा की जाती है. मां दुर्गा के नौवें रूप देवी सिद्दीदात्री का पूजन किया जाता है. नवमी भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय त्योहार है जिसे बेहद उल्लास के साथ मनाया जाता है. हिन्दुओं के लिए नवमी का बड़ा ही महत्व है. नवमी तिथि 13 अक्टूबर रात 8 बजकर 7 मिनट से लेकर 14 अक्टूबर शाम 6 बजकर 52 मिनट तक रहेगी. नवमी मानने वाले लोग गुरुवार, 14 अक्टूबर को पूजन करेंगे. आपको बता दें कि इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. देवी सिद्दीदात्री को दूध-चीनी और फलों का भोग लगाया जाता है. 

मां सिद्धिदात्री स्पेशल रेसिपीः (Maa Siddhidatri Special Recipe)

नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. चैत्र में आने वाली नवमी को राम नवमी के रूप मनाया जाता है तो शारदीय नवरात्रि को महानवमी कहा जाता है. इस दिन नवमी की विशेष पूजा की जाती है, यह दिन महागौरी देवी सिद्दीदात्री को समर्पित होता है. नौ दिनों त​क चलने वाले इस पर्व की समाप्ति कन्या पूजन के साथ होती है. नवरात्रि में अष्टमी और नवमी का विशेष महत्व होता है. इन दोनों दिन लोग अपने घरों में कन्या पूजन कराते है. आप देवी सिद्दीदात्री को पूरी, खीर का भोग लगा सकते हैं. 

fkc92rf

शारदीय नवरात्रि को महानवमी कहा जाता है. 

मां सिद्धिदात्री पूजन विधिः (Maa Siddhidatri Pujan Vidhi)

नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. माना जाता है कि मां का यह रूप साधक को सभी प्रकार की ऋद्धियां एवं सिद्धियां प्रदान करने वाला है. इस दिन कमल में बैठी देवी का ध्यान करना चाहिए. सुंगधित फूल अर्पित करें. मां को शहद, दूध से बनी चीजों का भोग अर्पित करें. इसके साथ ही इस मंत्र का जाप करें- ऊं सिद्धिरात्री देव्यै नम: इस दिन हवन जरूर करें.

मां सिद्धिदात्री मंत्रः (Maa Siddhidatri Mantra)

सिद्धगंधर्वयक्षाद्यैरसुरैररमरैरपि
सेव्यमाना सदा भूयात सिद्धिदा सिद्धिदायिनी

Pneumonia: Symptoms, Causes | What To Eat In Pneumonia: ये चीजें नहीं होने देंगी निमोनिया!

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
कितनी फायदेमंद है DASH Keto, क्‍या खाएं और क्‍या नहीं- स्मृति चतुर्वेदी आहार विशेषज्ञ
Better Sleep: अच्छी नींद के लिए सोने से पहले क्या न खाएं - न्यूट्रीशियनिस्ट स्मृति चतुर्वेदी
Navratri 2021 Vrat: नवरात्रि व्रत में दही खाने के अद्भुत फायदे
Vitamin B12: विटामिन बी12 के स्रोत क्‍या हैं, क्‍यों जरूरी है, ब्रेन हेल्‍थ कैसे करता है बूस्‍ट, जानें एक्‍सपर्ट से.....

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com