नई दिल्ली:
प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता कंपनी मदर डेयरी ने उपभोक्ताओं के अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में टोकन के जरिए बिकने वाले अपने दूध को विटामिन डी जैसे पोषक तत्वों से लैस कर बेच रही है। एनसीआर क्षेत्र में पोषक तत्व से युक्त किए गए दूध अब मदर डेयरी के 795 बूथों और 1,700 वेंडिंग इकाइयों में उपलब्ध होंगे। उपभोक्ताओं को इसके लिए कोई अतिरिक्त बोझ वहन नहीं करना होगा। इसके अलावा कंपनी की अगले वर्श जनवरी तक पोषक तत्व से अभिपुष्ट किए गए दूध को पॉली पैक में भी लाने की योजना है।
मदर डेयरी के फल एवं सब्जी व्यवसाय के प्रमुख संदीप घोष ने कहा कि पूरे शहर में हमारी नई पेशकश विटामिन डी से अभिपुष्ट किया टोकन से मिलने वाला दूध, हमारे बूथों और अन्य वेंडिंग मशीनों पर विशाल संजाल के जरिए आम जनता को उपलब्ध होगा। कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह ग्राहकों के लिए विटामिन ए और विटामिन डी से अभिपुष्ट दूध का सर्वाधिक सस्ता संस्करण है। कंपनी पहले से ही यानी वर्ष 1984 से दूध में विटामिन ए का सम्मिश्रण कर रही है। उन्होंने कहा कि इस काम में करीब दो पैसे प्रति लीटर की लागत बैठती है, जो काफी कम है और कंपनी इस बोझ का आसानी से वहन कर सकती है। मदर डेयरी अपने बूथ और वेंडिंग मशीन के नेटवर्क के जरिए प्रतिदिन करीब नौ लाख लीटर टोकन से मिलने वाले दूध को बेचती है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मदर डेयरी के फल एवं सब्जी व्यवसाय के प्रमुख संदीप घोष ने कहा कि पूरे शहर में हमारी नई पेशकश विटामिन डी से अभिपुष्ट किया टोकन से मिलने वाला दूध, हमारे बूथों और अन्य वेंडिंग मशीनों पर विशाल संजाल के जरिए आम जनता को उपलब्ध होगा। कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह ग्राहकों के लिए विटामिन ए और विटामिन डी से अभिपुष्ट दूध का सर्वाधिक सस्ता संस्करण है। कंपनी पहले से ही यानी वर्ष 1984 से दूध में विटामिन ए का सम्मिश्रण कर रही है। उन्होंने कहा कि इस काम में करीब दो पैसे प्रति लीटर की लागत बैठती है, जो काफी कम है और कंपनी इस बोझ का आसानी से वहन कर सकती है। मदर डेयरी अपने बूथ और वेंडिंग मशीन के नेटवर्क के जरिए प्रतिदिन करीब नौ लाख लीटर टोकन से मिलने वाले दूध को बेचती है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mother Dairy, Mother Dairy Milk, Token Milk, Milk, Nutrients, पोषक तत्व, मदर डेयरी, मदर डेयरी दूध, टोकन दूध, दूध