विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2021

Momos Chutney Recipe: सिर्फ 3 सामग्री के साथ कैसे बनाएं स्ट्रीट स्टाइल मोमोज चटनी

मोमोज की तरह ही, इस चटनी को बनाना भी काफी आसान है, बशर्ते आपके पास सभी सामग्री तैयार हो. इसे बनाने के लिए आपको ढेर सारी सामग्री की भी जरूरत नहीं है.

Momos Chutney Recipe: सिर्फ 3 सामग्री के साथ कैसे बनाएं स्ट्रीट स्टाइल मोमोज चटनी

लॉकडाउन के दौरान मोमोज बनाने में अपने हाथ आजमाने वाले लोगों की संख्या इस बात का पर्याप्त प्रमाण है कि हम सभी सामूहिक रूप से इस डम्पलिंग स्नैक के प्रति काफी जुनूनी हैं, और मोमोज बनाने के लिए कोई भी बाधा बड़ी नहीं है. मोमोज की उत्पति हिमालय हुई. हालांकि, कुछ का कहना है कि वे तिब्बत के हैं, जबकि अन्य कहते हैं कि यह नेपाली रसोइये थे जिन्होंने इस स्नैक को लोकप्रिय बनाया. एक दशक से भी कम समय में, मोमोज न सिर्फ भारत के सबसे पसंदीदा स्ट्रीट फूड में से एक बन गए हैं, बल्कि अन्य स्नैक्स के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं तंदूरी मोमोज, फ्राइड मोमोज, चॉकलेट मोमोज - ऐसे अन्य कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन जब बात मोमोज की हो तो मोमोज के साथ मिलने वाली चटनी को कैसे भूला जा सकता है. आप हमें मोमोज से भरी एक ट्रे परोस सकते हैं; लेकिन अगर इसके साथ कोई चटनी नहीं है, तो यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा.

कैसे बनाएं पंजाबी चिकन मसाला, यहां देखें इस क्लासिक चिकन करी का रेसिपी वीडियो

बहुत से लोग मोमोज को पेयर करने के लिए कई अलग-अलग तरह की चटनी बनाते हैं, लेकिन सबसे लोकप्रिय चटनी सर्व की जाती है, लाल रंग की स्पाइसी चटनी. यह चटनी इतनी स्वादिष्ट होती है कि कम मसाले खाने वाले भी इसे मिस करना पसंद नहीं करते.

m79ftfa8

मोमोज की तरह ही, इस चटनी को बनाना भी काफी आसान है, बशर्ते आपके पास सभी सामग्री तैयार हो. इसे बनाने के लिए आपको ढेर सारी सामग्री की भी जरूरत नहीं है. आपको सिर्फ लहसुन, साबुत लाल मिर्च, तेल और नमक को एक साथ पीसना है. सूखी लाल मिर्च को भिगोना भी एक अच्छा विचार है, ताकि उन्हें ब्लेंड करते वक्त चटनी को अच्छी स्थिरता मिल जाए. बहुत से लोग अपनी मिर्च को सादे पानी में भिगोना पसंद करते हैं (यह भी ऑफ-सेट हॉटनेस में मदद करता है), इस स्वादिष्ट रेसिपी में मिर्च को सिरके में भिगोया जाता है, जो आपकी चटनी को एक एक्ट्रा ज़िंग देता है.

अब जब आप जानते हैं कि मोमो की चटनी बनाना कितना आसान है, तो देर किस बात की अभी ट्राई करें इस मजेदार चटनी को.

ये है मोमो चटनी की रेसिपी.

यहां चिकन मोमोज और वेज मोमोज की रेसिपी बताई गई हैं.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Migraine Pain: इन 7 फूड्स को डाइट में शामिल कर माइग्रेन की समस्या से पा सकते हैं राहत!

French Fries Hack: शेफ ने शेयर किया रेस्टोरेंट-स्टाइल क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज बनाने का आसान हैक

Gobhi Poori: अगर आप भी साधारण पूरी खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें टेस्टी गोभी पूरी, यहां जानें रेसिपी

Veg Cheese Sandwich: सिर्फ 5 मिनट में घर पर आसानी से बनाएं टेस्टी स्ट्रीट स्टाइल वेज पनीर सैंडविच, यहां देखें वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com