विज्ञापन
This Article is From May 15, 2023

अरे कुछ तो छोड़ दो, अब इसे कौन खाएगा! Omelette with Mangoes का ये मेल कर रहा है सोशल मीडिया पर लोगों का मन खराब... आप ट्राई करना चाहेंगे...

Omelette with Mangoes: एक ऐसा ही वीडियो एक बार फिर सामने आया है, जिसमें एक फूड स्टॉल पर मैंगो ऑमलेट बनता नजर आ रहा है. पढ़ कर आप भी चौंक गए होंगे लेकिन जी, हां आपने सही पढ़ा है.

अरे कुछ तो छोड़ दो, अब इसे कौन खाएगा! Omelette with Mangoes का ये मेल कर रहा है सोशल मीडिया पर लोगों का मन खराब... आप ट्राई करना चाहेंगे...
Omelette with Mangoes: लोग इस वीडियो को त्रासदी बता रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

Omelette with Mangoes: आजकल लोग खाने के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं, कोई मैगी के साथ डोसा बना रहा है तो कोई चाय में गुलाब जामुन डालकर परोस रहा है. इस तरह के अजीबोगरीब फूड सर्व करने वाले फूड स्टॉल्स के वीडियोज फूडीज और फूड ब्लॉगर्स जमकर शेयर करते हैं और ये खूब वायरल भी होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो एक बार फिर सामने आया है, जिसमें एक फूड स्टॉल पर मैंगो ऑमलेट बनता नजर आ रहा है. पढ़ कर आप भी चौंक गए होंगे लेकिन जी, हां आपने सही पढ़ा है.

कनॉट प्लेस और जनपथ पर सैर के बाद तलाश रहे हैं कोई Near By Restaurant या Cafe, ये हैं 5 बेस्ट ऑप्‍शन

द ग्रेट इंडियन फूडी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में फूड स्टॉल पर एक शख्स मैंगो ऑमलेट बनाता नजर आता है. पहले वह दो अंडे की जर्दी लेता है, तवा में मिर्च और प्याज डालता है और उन्हें मैश करना शुरू कर देता है. इसके बाद आता है ट्विस्ट जब वह तवे पर माज़ा की एक बोतल खोलकर डालता है. फिर वह अंडे का सफेद भाग लेता है और तवे पर डाल देता है. इसमें नमक और दूसरे मसालों के साथ माज़ा की एक और बोतल डालता है. फिर वह तले हुए अंडे के ऊपर जर्दी और अंडे की सफेदी का मिश्रण डालता है. परोसने से पहले, चीज़ के साथ उसे गार्निश करता है.

What can be made from leftover roti? बची हुई रोटियों से बनाएं ये ईजी और सुपर टेस्टी ब्रेकफास्ट, नाश्‍ते की इस रेसिपी के लिए ज्‍यादा बनाओगे रोटी...

यूजर्स बोले- इसे कौन खाता है?

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 80 हजार से अधिक बार देखा गया है और साढ़े 9 हजार लाइक्स भी आए हैं. लोग इस वीडियो को त्रासदी बता रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि भोजन परोसने वाले फूड विक्रेताओं पर उचित जांच की जरूरत है. जैसा कि कुछ आहार कॉम्बिनेशन स्वास्थ्य के लिए विनाशकारी हो सकते हैं. माज़ा और आमलेट सीरियली.'

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या सच में कोई इसे खाता है. वहीं दूसरे ने लिखा अब स्कूल में ही फूड सेफ्टी से जुड़ी क्लासेस होनी चाहिए.

फूड की और खबरों के लिए क्‍लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com