
इन दिनों हर जगह शादी का मौसम चल रहा है किसी भी शादी में शिरकत करते हुए, हर किसी का फोकस पार्टी में बनने वाले स्वादिष्ट खाने पर होता है. हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुई एक शादी का वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखने के बाद आप सभी चौंक जाएंगे. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक आदमी तंदूर में रोटी लगाने से पहले उन पर थूक रहा है और उसके बाद उन्हें तंदूर में लगा रहा है. यह वीडियो सामने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं. शादी 16 फरवरी को मेरठ के अरोमा गार्डन में हुई थी. परेशान करने वाले दृश्यों के कारण लोगों ने मेरठ पुलिस को टैग करते हुए उनसे विशेष रूप से कोविड समय के दौरान बुनियादी स्वच्छता प्रोटोकॉल की अवेहलना करने वाले उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया.
टी टाइम के लिए एकदम परफेक्ट है यह क्रिस्पी और स्पाइसी गोभी दाल वड़ा-Recipe Inside
थूककर रोटी बनाई...!
— Anamika Jain Amber (@anamikamber) February 21, 2021
कोविड जैसी भयावह बीमारी खत्म भी नही हुई और इस प्रकार की मानसिकता वाले लोग अपनी जाहिलीयत दिखाने से नही चूके।
फिर @meerutpolice ने पकड़ा इन्हें। pic.twitter.com/9CQlLEPRmX
खबरों के मुताबिक, शादी में मेहमानों में से किसी एक व्यक्ति ने चुपके से वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसने तंदूर में रोटी लगाते वक्त थूकते हुए कुक को पकड़ा था. आरोपी को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शख्स की पहचान नौशाद उर्फ सोहेल के रूप में हुई है. मेरठ पुलिस के ट्विटर हैंडल के मुताबिक, उस शख्स पर आईपीसी 268, 269, 188 और तीन अन्य महामारी संबंधी रोगों के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसके लिए आरोपी को कम से कम तीन साल की सजा हो सकती है. ट्वीट में आगे उल्लेख किया गया है कि उस व्यक्ति को वकील यशोदा यादव और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की मदद से पकड़ा गया था.
#MeerutPolice पकड़ा गया शादी के खाने को दूषित करने वाला #UPPolice @Uppolice @dgpup @adgzonemeerut @igrangemeerut @SurajRai_IPS @ArvindDysp @aajtak @AmarUjalaNews @ZeeNews @AbpGanga @the_hindu @JagranMeerut @News18UP @ANINewsUP @budaunpolice @ghaziabadpolice @bulandshahrpol pic.twitter.com/bENRpwM8bY
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) February 21, 2021
वायरल वीडियो पर देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हालांकि कुछ लोग इस काम को देखकर हैरान हैं, वहीं कुछ हैरान हैं कि वे फिर कभी शादी में कैसे भोजन करेंगे.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Chicken Recipe: सिर्फ 15 मिनट में घर पर कैसे बनाएं यह मजेदार तीखा मुर्ग- Recipe Video Inside
हैदराबादी बिरयानी खाने के हैं शौकीन तो यकीनन आपको पसंद आएगी यह स्वादिष्ट हैदराबादी खट्टी दाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं