
Ghee Wale Makhana Khane Ke Fayde: मखाना, जिसे फॉक्स नट्स के नाम से भी जाना जाता है, एक हेल्दी और लाइट स्नैक है. यह न केवल खाने में स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर भी हैं. ज्यादातर लोग इसे सूखा खाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है? इन्हें अगर देसी घी में हल्का सा भूनकर खाया जाए तो इसके फायदे दोगुने भी हो सकते हैं. बता दें, घी में भुने मखाने प्रोटीन, कैल्शियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स का बेहतरीन सोर्स है जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है. तो चलिए जानते हैं घी में भुने मखाने खाने के क्या फायदे.
Benefits Of Ghee Roasted Makhana | Benefits Of Makhana With Ghee | What Are Benefits Of Makhana
घी में मखाने खाने के क्या फायदे हैं?
पेट: घी में भुने मखाने में फाइबर ज्यादा होता है, जो पाचन तंत्र को ठीक रखकर पेट से जुड़ी दिक्कतों जैसे कब्ज, गैस और अपच से राहत दिला सकता है. अगर आप पेट से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं, तो इनका सेवन जरूर करें.
इसे भी पढ़ें: 15 दिन तक रोज सुबह खाली पेट पिएं दालचीनी का पानी, होंगे ये 4 ज़बरदस्त फायदे
वजन: घी में भुने मखाने में प्रोटीन और फाइबर ज्यादा होने के कारण यह लंबे समय तक भूख को कंट्रोल रखते हैं, जिससे आप ज्यादा खाने से बचते हैं. अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो इनका सेवन फायदेमंद हो सकता है.
हड्डियां: मखाने कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. इसका सेवन हड्डियों को हेल्दी और जोड़ों को लचीला बनाए रखने में मदद कर सकता है.
ब्लड शुगर: मखाने का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है. इसका सेवन ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. घी में भुने मखाने डायबिटीज के मरीजों के लिए एक बेहतरीन स्नैक हो सकता है.
एंटी-एजिंग गुण: मखाने में एंटीऑक्सीडेंट्स ज्यादा होते हैं, जो शरीर में फ्री रेडिकल्स को कम करते हैं. इससे स्किन हेल्दी रहती है और एजिंग धीमी होती है.
Watch Video: Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast: Stress, Anxiety, Relationship | तनाव कैसे दूर करें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं