Macaroni filled samosa: इटेलियन फूड किसे पसंद नहीं है? जब हम इसमें देसी तड़का मिलाते हैं तो चीजें और भी मजेदार हो जाती हैं. चाहे पिज्जा हो या पास्ता, देसी मसालों ने खाने में लाजवाब ट्विस्ट डाला है, लेकिन अब फ्यूजन ट्रेंड ने स्ट्रीट स्नैक्स को भी प्रभावित किया है. हम बात कर रहे हैं मैक्रोनी स्टफिंग के साथ परोसे जाने वाले समोसे की. जी हां, आपने सही पढ़ा. इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. समोसे के अंदर भरने वाले पारंपरिक आलू की जगह मैक्रोनी के साथ एक अनूठा ट्विट दिखाया. वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, "कहां गया आलू को ढूंढो."
उर्फी जावेदी की लेटेस्ट ड्रेस पर आया सारे टी-लवर्स का दिल, जानिए क्या है खास
वीडियो को इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. समोसा प्रेमियों ने अपनी निराशा जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने भी पोस्ट के नीचे एक कमेंट किया. इसमें लिखा था, "कुछ तो शर्म करो जनाब"
एक यूजर ने लिखा, 'लगता है किसी ने समोसे को बद्दुआ दी होगी'
एक दूसरे ने कहा, "ये यार हमारी पसंदीदा चीजों को ही क्यों टारगेट कर रहे हैं."
नारियल के तेल में मिलाकर बस 30 मिनट के लिए बालों में लगाएं ये चीज, 2 हफ्तों में दिखेगा कमाल का असर
कुछ ने बॉलीवुड रेफरेंस के साथ इसे फिल्म मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी के 90 के दशक के हिट गाने समोसे में आलू से जोड़ते हुए एक यूजर ने लिखा, “अरे इसका मतलब शालू का बॉयफ्रेंड शालू को छोड़ दिया क्या? क्योंकि हमने वादा किया था, जब तक रहेगा समोसे में आलू, मैं तेरा रहूंगा ओ मेरी शालू. एक दूसरे यूजर ने कहा, "अक्षय कुमार कोने में रो रहे हैं."
एक यूजर ने कमेंट किया, "इसका स्वाद लाजवाब है, हर एक्सपेरिमेंट फेल नहीं होता!"
एख दूसरे यूजर ने लिखा, “मैकरोनी भरवां समोसे स्वाद में अच्छे होते हैं. कम से कम मुझे यह पसंद है."
ये एक्सपेरिमेंट स्वाद की विविधता को दर्शाता है. भोजन कई संस्कृतियों को एक साथ ला सकता है और लोगों के लिए सुखद आश्चर्य पैदा कर सकता है. इस इंडियन-इटेलियन फ्यूजन पर अपने विचार हमें बताना न भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं