Lehsun Ka Achar: अगर न सिर्फ हमारे खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है बल्कि, शरीर के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. भारत में आपको अचार की अनगिनत वैराइटी मिल जाएंगी. अगर आप भी अचार खाने के शौकीन हैं, तो एक बार जरूर ट्राई करें हरे लहसुन का अचार. हरे लहसुन को आमतौर पर कई तरह की चाइनीज डिशेज में इस्तेमाल किया जाता है. mayurspantry ने अपने इंस्ट्राग्राम पर लहसुन बनाने की रेसिपी शेयर की है. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कैसे बनाएं लहसुन का अचार.
कैसे बनाएं लहसुन का अचार- (How To Make Lehsun Ka Achar)
- हरी लहसुन की जड़ें निकालकर 300 ग्राम हरी लहसुन को मोटा-मोटा काट लें.
- एक चॉपर में मोटा-मोटा कटा हुआ हरी लहसुन डालें.
- 7 हरी मिर्च डालें
- 2 इंच अदरक डालकर बारीक काट लें और एक कटोरे में निकाल लें.

अचार मसाला-
• एक पैन में 1 बड़ा चम्मच सौंफ डालें.
• 1 बड़ा चम्मच सरसों डालें.
• 1 बड़ा चम्मच धनिया डालें.
• ½ बड़ा चम्मच मेथी डालें.
• 1 बड़ा चम्मच जीरा डालें, सूखा भूनें और ठंडा होने दें.
पीसना-
• एक ग्राइंडर जार में सूखा भुना हुआ मसाला डालें.
• 1 बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर डालें.
• 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर डालें.
• ½ छोटा चम्मच हींग डालें.
• नमक डालकर दरदरा पीस लें और कटोरे में निकाल लें.
• 1 बड़ा चम्मच कलौंजी डालें और कटी हुई हरी लहसुन के साथ मिला लें.
लहसुन-
• एक पैन में ¾ कप सरसों का तेल डालें.
• तेल को तब तक गरम करें जब तक उसमें से हल्का धुआं निकलने लगे.
• गरम सरसों का तेल अचार पर डालें.
• 2 नींबू का रस डालें, सब कुछ मिलाएं, रखें और आनंद लें!
एनेस्थीसिया कैसे सुन्न कर देता है शरीर? क्यों लोग डरते हैं इससे, जानिए इससे जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स...
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं