फिल्म भेड़िया के बाद कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म शहजादा को लेकर चर्चा में हैं. एक के बाद एक सफल फिल्में दे रहीं कृति बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रसेस में शुमार हो चुकी हैं. अपनी अदाकारी के साथ ही कृति को उनकी परफेक्ट स्किन के लिए भी जाना जाता है. कृति की स्किन बेहद ग्लोइंग और प्योर नजर आती है. यही वजह है कि उनके फैंस हमेशा जानना चाहते हैं कि कृति की स्किन केयर रूटीन क्या है और वह किन प्रोडक्ट्स को यूज करती हैं. फैंस की डिमांड पर कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी नाइट स्किन केयर रूटीन को शेयर किया है.
कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी नाइट केयर रूटीन शेयर की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे लिए स्किनकेयर आत्म प्रेम का एक रूप है. यह मी-टाइम है. एक ऐसी दिनचर्या जिसका मुझे बेसब्री से इंतजार है. मुझे अच्छा लग रहा है कि मैं अपना ख्याल रख रही हूं और उस समय को मुझे समर्पित कर रही हूं. मेरे नाइट-टाइम स्किनकेयर को साझा करने के लिए बहुत सारे रिक्वेस्ट आए थे,
यहां देखें पोस्टः
कृति सेनन का नाइट-टाइम स्किनकेयर-
- कृति सेनन हर रात इस नाइट-टाइम स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करती हैं.
- सबसे पहले वह रोज वाटर अपने चेहरे पर छिड़कती हैं. कृति का मानना है कि अगर स्किन वेट होती है तो कोई भी प्रोडक्ट स्किन में आसानी से ऑब्सर्ब हो जाता है.
- सेकेंड स्टेप में कृति अपने फेस पर नियासिनमाइड टोनर अप्लाई करती है.
- इसके बाद वो हाइड्रेटिंग सीरम को अपने फेस पर लगाती हैं.
- इसके बाद वह जेंटल रेटिनॉल (Retinol) सीरम को हथेलियों पर लेकर हल्के हाथों से अप्लाई करती हैं.
- सीरम के बाद एक्ट्रेस मॉश्चराइजर विथ केरेमाइड्स (ceremides) यूज करती हैं.
- होठों की सॉफ्टनेस के लिए वह लिप बाम अप्लाई करती हैं.
- आइब्रो और लैशेज के लिए वह उन पर कैस्टर ऑयल (castar oil) और ऑलिव ऑयल ( olive oil) लगाती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं