Viral Video: खाना चाहे कितने भी लैविश और अच्छे रेस्टोरेंट में खा लें, लेकिन स्ट्रीट फूड को लेकर जो सबके दिलों में प्यार है उसकी बराबरी और कोई नहीं कर सकता है, हम में से कई लोग ऐसे होंगे जिनको बड़ी दुकानों की जगह ठेली पर मिलने वाला स्ट्रीट फूड ज्यादा पसंद होता है. समोसा हो या कचौरी कागज की प्लेट पर गरमागरम कचौरी के साथ चटनी और उसका स्वाद अलग ही होती है. आप भी मानते हैं कि नहीं ये बात. अब एक बात जो शायद ही आपने ध्यान दिया हो कि जिन कागज की प्लेट पर आप खाते हो उन पर क्या लिखा है? पत्रिकाओं या न्यूज पेपर के कटआउट से बनीं ये प्लेटें हर जगह ही मिल जाती हैं. एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ उसको कागज की प्लेट मिली जिसके बारे में उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया और वो वायरल हो गया. दरअसल एक शख्स ने कोटा जंक्शन से कचौरियों की प्लेट की एक तस्वीर शेयर की. जिस पर सभी का ध्यान गया. कचौरी की प्लेट में ऐसा खास क्या है? सुनहरे भूरे रंग की कचौरी को पेपर प्लेट पर परोसा जाता है. यदि आप इस फोटो को ठीक से देखेंगे, तो कागज़ की प्लेट पर आपको केमिस्ट्री की कुछ रिएक्शन्स देखने को मिल रही हैं. कोटा से जुड़े आईआईटी-जी के एंगल पर हंसते हुए एक पंच जोड़ते हुए उन्होंने लिखा, “कोटा में कचौरी भी पढाई करते हुए खानी पड़ी है” ” जो नहीं जानते उनके लिए कोटा को भारत की कोचिंग राजधानी कहा जाता है. राजस्थान का शहर अपने आईआईटी-जी कोचिंग संस्थानों के लिए जाना जाता है. हर साल हजारों की संख्या में छात्र कोटा की कोचिंग में एडमीशन लेते हैं.
खाने के हैं शौकीन तो एक बार जरूर ट्राई करें राजस्थानी रॉयल फूड दाल बाटी, यहां देखें आसान रेसिपी
यहां देखें पोस्ट:
Kota mai kachori bhi padhai karte hue khaani padti hai. pic.twitter.com/hIs1PAGO3g
— Anushka (@Kulfei) January 12, 2023
भारत के फेमस इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए छात्रों कोटा में कोचिंग करने जाते हैं. ट्विटर पर यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई. कुछ ने इसे "कोटा की बात" कहा.
किसी ने कहा, "कोटा में कचौरी वाले भैया को भी डिफरेंशियल इंटीग्रेशन आता है"
Kota me kachori wale bhaiya ko bhi differentiation integration ata hai ????????
— Aditya (@AdityaSonune7) January 13, 2023
एक यूजर ने हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, "कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी जब आप एक दिन टिश्यू को चीट शीट के रूप में पाएंगे."
No wonder you'll find one day tissues as a cheat sheet ????????
— Abhishek Dwivedi (@Vocal_for_local) January 13, 2023
एक यूजर ने कमेंट कर के लिखा, “कोटा की कचौरी और पैटीज का मजा ही अलग था”
Kota ki kachori and patties was a vibe ????????
— Tanmay Sadhu (@tantrumsofsadhu) January 13, 2023
एक यूजर ने कमेंट किया, "ये तो कुछ भी नहीं, एक बार दुकान वाला कचौरी देते हुए जी मैं का पेपर सॉल्व कर रहा था."
Yeh toh kuch bhi nahin, ek baar ek dukan wala kachori dete hue jee mains kaa paper solve kr rha tha https://t.co/vLtOC59YYp
— Mankading2.0 (@Mankading2_0) January 13, 2023
क्या आपको भी कभी ऐसा लगा है? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.