विज्ञापन

Kid's Lunchbox Recipe: बच्चे के लंच बॉक्स में बनाएं देसी स्टाइल राइस नूडल्स, नोट करें रेसिपी

आपको अपने खाने को टेस्टी और हेल्दी बनाने के साथ क्रिएटिव तरीके से सर्व भी करना है जिससे बच्चा इंट्रेस्ट लेकर के खाना खाए. अगर आप भी किसी ऐसी ही रेसिपी की तलाश मे है तो आज हमारे पास आपके लिए है एक ऐसी ही बेहतरीन रेसिपी. जो हेल्दी और टेस्टी है और यकीन मानिए की आपके बच्चे इसे मजे से खाएंगे. 

Kid's Lunchbox Recipe: बच्चे के लंच बॉक्स में बनाएं देसी स्टाइल राइस नूडल्स, नोट करें रेसिपी
Kid's Lunch box Recipe: टिफिन में बनाएं देसी नूडल्स.

Kid's Lunchbox Recipe: बच्चों को हेल्दी खिलाना हर मां के लिए एक बड़ा टॉस्क होता है. क्योंकि बच्चो को हेल्दी नहीं बल्कि जंक फूड और फास्ट फूड ज्यादा पसंद होता है. ऐसे में उनको हेल्दी खिलाने के लिए आपको अलग-अलग ट्रिक्स के बारे में पता होना चाहिए. आपको अपने खाने को टेस्टी और हेल्दी बनाने के साथ क्रिएटिव तरीके से सर्व भी करना है जिससे बच्चा इंट्रेस्ट लेकर के खाना खाए. अगर आप भी किसी ऐसी ही रेसिपी की तलाश मे है तो आज हमारे पास आपके लिए है एक ऐसी ही बेहतरीन रेसिपी. जो हेल्दी और टेस्टी है और यकीन मानिए की आपके बच्चे इसे मजे से खाएंगे. 

घर पर देसी नूडल्स बनाने का तरीका ( Homemade Desi Noodles Recipe)

Kid's Lunchbox Recipe: बच्चों के टिफिन में बनाएं टेस्टी बीटरूट चीला, नोट करें रेसिपी खुश होकर खाएंगे

आप अपने बच्चे के लिए घर पर टेस्टी नूडल्स बना सकते हैं. बस आपको करना ये है कि आपको मैदे की जगह राइस नूलड्स का इस्तेमाल करना है. बाजार में राइस नूलड्स आपको आसानी से मिल जाएंगे. हालांकि आप इन्हें घर पर भी बना सकते हैं.

सामग्री

  • राइस नूडल्स
  • प्याज
  • शिमला मिर्च
  • गाजर
  • हरी प्याज
  • नमक 
  • तेल

रेसिपी

सबसे पहले नूलड्स को उबाल कर अलग रख दें. अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और उसमें सभी सब्जियों को डालकर अच्छे से फ्राई करें तेज आंच पर. इसके बाद इसमें नूडल्स को डालकर मिक्स कर दें और नमक डालकर मिलाएं. आपका देसी टेस्टी और हेल्दी नूडल्स बनकर तैयार है. 

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com