सेब एक ऐसा फल है जिसका सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसलिए कहा जाता है कि सुबह खाली पेट सेब का सेवन आपको बीमारियों से दूर रखता है. डॉक्टर्स भी इसलिए खाली पेट सेब खाने की सलाह देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ लोगों के लिए खाली पेट सेब का सेवन फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं किन लोगों को खाली पेट सेब नहीं खाना चाहिए.
खाली पेट सेब खाने के नुकसान ( Who Should not Eat Apple Empty Stomach)
एसिडिटी या गैस की समस्या वाले लोग:
सेब में फाइबर और नेचुरल शुगर होती है, जो कुछ लोगों में खाली पेट खाने पर एसिडिटी बढ़ा सकती है, अगर पेट में पहले से ही जलन या गैस की समस्या हो, तो खाली पेट सेब खाना नुकसान पहुंचा सकता है.
कमजोर पाचन तंत्र:
जिनका पाचन तंत्र कमजोर है, उनके लिए खाली पेट सेब खाना पेट में दर्द या भारीपन पैदा कर सकता है.
सर्दियों में सुबह खाली पेट लहसुन की 2 कली खाना अमृत के समान, जानें सेवन करने का सही तरीका
डायबिटीज के मरीज:
सेब में पाया जाने वाला फ्रक्टोज़ और ग्लूकोज़ (नेचुरल शुगर) से खाली पेट ब्लड शुगर लेवल अचानक बढ़ सकता है. डायबिटीज के मरीजों को इसे सुबह खाली पेट खाने से बचना चाहिए.
आइर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS) के मरीज:
सेब में फोडमैप्स (FODMAPs) नामक तत्व होते हैं, जो IBS वाले लोगों में पेट फूलने, गैस, और अन्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं.
कैसे करें सेवन:
- खाली पेट सेब खाने के बजाय इसे हल्के नाश्ते के साथ खाएं.
- अगर सेब खाली पेट खाना पसंद करते हैं, तो छोटी मात्रा से शुरुआत करें और ध्यान दें कि इसे खाने के बाद कोई परेशानी तो नहीं हो रही.
- गर्म पानी या हल्के भोजन के साथ सेब खाना बेहतर रहता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं