Amrud Ke Patte Ke Fayde In Hindi: अमरूद के कई फायदे हैं, लेकिन क्या कभी आपने इसकी पत्तियां खाई है? अगर आप इन पत्तियों को खाली पेट खाते हैं, तो यह एक सस्ता, आसान और असरदार घरेलू उपाय माना जा सकता है. यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगी जो कई रोगों को शरीर से दूर रखने में मदद करेंगी. तो आइए बिना देरी किए जानते हैं खाली पेट अमरूद की पत्ते खाने के क्या फायदे हैं और किन लोगों को जरूर करना चाहिए इनका सेवन?
क्या अमरूद के पत्ते कच्चे खा सकते हैं?
हां, अमरूद के पत्तों को कच्चा खाया जा सकता है, लेकिन ध्यान रखें इन्हें अच्छी तरह धोकर ही चबाएं. नियमित रूप से इनका सेवन कई समस्याओं से दूर रख सकता है.
सुबह खाली पेट अमरूद के पत्ते खाने से क्या फायदा होता है?
ब्लड शुगर: डायबिटीज के मरीजों के लिए अमरूद के पत्तों का सेवन किसी दवा से कम नहीं. अगर आप इन्हें नियमित रूप से खाते हैं, तो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. रोज एक कप अमरूद की पत्तियों की चाय पीने से डायबिटीज मैनेज करने में मदद मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में रोज चेहरे पर सरसों का तेल लगाने से क्या होता है? रूखी और बेजान त्वचा से मिल सकती है राहत
इम्यूनिटी: अमरूद की पत्तियों में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर कई मौसमी बीमारियों से राहत दिला सकती है. अगर आप बार-बार बीमार पड़ते हैं, तो अमरूद की पत्तियों को खाली पेट चबाकर आप शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं.
पेट की परेशानियाँ: जो लोग पेट से जुड़ी दिक्कतें जैसे गैस, कब्ज, अपच और भारीपन से परेशान रहते हैं, उनके लिए अमरूद की पत्तियों को चबाना फायदेमंद माना जा सकता है. अमरूद की पत्ती का नियमित रूप से सेवन गट हेल्थ के लिए लाभदायक माना जा सकता है.
ओरल हेल्थ: सुबह खाली पेट अमरूद के पत्ते खाने से मुंह की समस्याओं से भी राहत पाई जा सकती है. इसका सेवन मुंह के बैक्टीरिया को कम कर सकते हैं, जिससे दबू, मसूड़ों की कमजोरी और दांतों से जुड़ी समस्याओं में कुछ हद तक फायदा मिल सकता है.
कैसे करें सेवन?
आप सुबह खाली पेट 1 या 2 फ्रेश और साफ अमरूद की पत्ती को खा सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें, तो इन पत्तियों को पानी में उबालकर उसका गुनगुना पानी पी सकते हैं.
Watch Video:
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं