- जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं सारा अली खान
- फिल्म केदारनाथ होगी सारा की पहली फिल्म
- सारा ने काफी वजन कम किया है.
स्टार किड और जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अली खान हो सकता है कि आने वाले समय में बॉलीवुड में टॉप अदाकाराओं की सूची में शामिल हों. लेकिन अब भी उनके फैन्स में कमी नहीं है. वह अपने गॉर्जियस लुक्स के लिए खूब पसंद की जाती हैं. सारा अपनी पहली फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. हाल ही में उनकी पहली फिल्म केदारनाथ का ट्रेलर (Kedarnath trailer) सामने आया. यह फिल्म एक लव स्टोरी है. जिसमें सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. इस ट्रेलर में दोनों के बीच की कैमेस्ट्री खूब पसंद की जा रही है. इस फिल्म के ट्रेलर से यह अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि सारा का अभिनय तहलका मचा सकता है. जैसा कि हमेशा से रहा है बॉलीवुड कलाकारों के फैन उनके बारे में हर बात जान लेना चाहते हैं और यह वजह है कि वे अपने स्टार्स को फॉलो करते हैं. हाल ही में आ रहे युवा कलाकारों के साथ एक बात जो अक्सर देखने को मिल रही है वह यह कि सभी युवा फूड के लिए अपने प्यार को खुल कर दिखाते हैं. सारा अली खान भी कुछ इसी तरह की हैं. वे अपने फूड लव को किसी से छिपाती नहीं, बल्कि अपनी क्रेविंग्स को खुल कर शेयर करती हैं.
Deepika-Ranveer Wedding: दीपिका-रणवीर की शादी के लिए भारत से इटली ले जाया यह स्पेशल ड्रिंक
हाल ही में सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट साझा की है. जिसमें खाने के लिए उनका प्यार और पसंद साफ दिख रही है. एक नजर इस तस्वीर पर -
हल्दी से तैयार करें नैचुरल फेस मास्क और घर पर ही पाएं पॉर्लर जैसा निखार
Weight Loss: घटेगा बैली फैट, कम होगा वजन अगर ट्राई करेंगे ये टिप्स

#WeightLoss: सर्द मौसम में ये 3 मसाले आएंगे काम, गायब हो जाएगा बैली फैट
है न यह तस्वीर भी सारा अली खान जितनी ही खूबसूरत! हाल ही में उन्होंने जो तस्वीर साझा की है वह फूडी लोगों के लिए तो आत्मा को तृप्त करने वाली हो सकती है. हाल ही में लंदन के एक कैफे से सारा ने इस तस्वीर को साझा किया. तस्वीर देखकर यह टोस्ट, फ्रेंच टोस्ट और आइस्क्रिम के साथ पॉच्ड एग लग रहे हैं. हो सकता है कि इस तस्वीर को साझा करने के बाद सारा भी बिना रूके इसे खाने लग गई हों.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
