विज्ञापन

Karwa Chauth 2024 में किस दिन रखा जाएगा करना चौथ का व्रत, शुभ मुहूर्त और इस दिन बनने वाले खास पकवान

Karwa Chauth 2024 Date: साल 2024 में किस दिन रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत, आइए जानते हैं इससे बनी जुड़ी जानकारियां और इस दिन बनने वाले खास पकवान.

Karwa Chauth 2024 में किस दिन रखा जाएगा करना चौथ का व्रत, शुभ मुहूर्त और इस दिन बनने वाले खास पकवान
Karwa Chauth 2024: इस दिन बनाए जाते हैं खास पकवान.

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. यह व्रत निर्जला होता है और रात के समय चांद को देखकर व्रत का पारण किया जाता है. बता दें इस साल करना चौथ का व्रत अक्तूबर महीने में रखा जाएगा. आइए जानते हैं इस साल यह व्रत किस तारीख को पड़ रहा है इसका महत्व और इस दिन बनाए जाने वाले खास पकवान.

साल 2024 में कब है करवा चौथ ( Karwa Chauth 2024 me kab hai)

करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्तूबर को रखा जाएगा. इस दिन चतुर्थी तिथि 20 अक्तूबर 2024 को सुबह 6.46 मिनट पर लग जाएगी. जो अगले दिन 21 अक्टूबर 2024 को 4.16 मिनट तक रहेगी.

करवा चौथ 2024 पूजा मुहूर्त (Karwa Chauth 2024 Puja Muhurat)

करवा चौथ के दिन पूजा का मुहूर्त शाम 5.46 मिनट से लेकर 7.02 मिनट तक रहेगा.

करवा चौथ 2024 चन्द्रोदय का समय (Karwa Chauth 2024 Moon Rise Time) 

करवा चौथ के दिन चंद्रउदय का समय रहेगा शाम 7.54 मिनट. इसके बाद आप चंद्रदर्शन कर अपने व्रत का पारण कर सकते हैं.

करवा चौथ पर बनाएं ये खास व्यंजन ( Karwa Chauth Special Food )

बता दें कि इस खास दिन पर लोगों के यहां परंपरा के हिसाब से अलग-अलग व्यंजन बनते हैं. इस खास दिन पर कई घरो में कढ़ी, दाल का फरे और मीठे में खीर या सिंवई बनाई जाती है.

कढ़ी

दही के साथ बेसन को घोलकर इसमें तड़का लगाया जाता है और गाढ़ा होने तक पकाया जाता है. फिर इसमें बेसन के बने पकौड़े डालकर पकाया जाता है. इसको धीमी आंच पर देर तक गाढ़ा होने तक पकाया जाता है. 

दाल के फरे

इसके लिए चने की दाल को भिगोकर पीस लिया जाता है. फिर चावल या गेंहू के आटे को गूंथ कर उसमें दाल को भर कर पानी में डालकर या फिर भाप में पकाया जाता है.

खीर 

खीर बनाने के लिए दूध में भिगोए हुए चावल डालकर इसे पकाया जाता है. जब चावल पक जाए तो इसमें शक्कर और कटे हुए मेवे डालकर मिलाएं जाते हैं. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
इन हरी पत्तियों को खाने से पूरी हो जाएगी विटामिन B12 की कमी, जानिए कैसे करना है सेवन
Karwa Chauth 2024 में किस दिन रखा जाएगा करना चौथ का व्रत, शुभ मुहूर्त और इस दिन बनने वाले खास पकवान
Viral Video: पहली बार ट्रेन में मिलने वाले खाने की तारीफ सुनकर हैरान रह गए लोग, देखें ब्लॉगर को क्यों पसंद आया ये खाना
Next Article
Viral Video: पहली बार ट्रेन में मिलने वाले खाने की तारीफ सुनकर हैरान रह गए लोग, देखें ब्लॉगर को क्यों पसंद आया ये खाना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com