Jaggery Tea Benefits in Hindi: सर्दियों के मौसम में गुड़ को सेहत के लिए कितना फायदेमंद मान जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि गुड़ की चाय पीने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. गुड़ की तासीर गर्म होती है जो सर्दियों के मौसम में आपके शरीर को अंदर से गर्म रखने में मददगार है. गुड़ में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं. गुड़ में कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फोलिक एसिड और आयरन जैसे गुण पाए जाते हैं. जो शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं. चीनी की चुलना में गुड़ को सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. तो चलिए जानते हैं गुड़ वाली चाय पीने से होने वाले फायदे.
गुड़ की चाय पीने के फायदे- Gud Ki Chai Peene Ke Fayde:
1. सर्दी-
सर्दी-खांसी से से बचने के लिए आप गुड़ की चाय का सेवन कर सकते हैं. इसमें आप तुलसी और काली मिर्च को भी एड कर सकते है.
ये भी पढ़ें- Walnuts Side Effects: इन 8 लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए अखरोट, यहां जानें बड़े नुकसान
2. मोटापा-
शक्कर को सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है. अगर आप गुड़ की चाय का सेवन करते हैं तो इससे वजन को कम करने में मदद मिल सकती है.
3. स्किन-
गुड़ को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. आप चीनी की जगह गुड़ का इस्तेमाल कर चेहरे के पिंपल्स और ब्लैक हेड्स में राहत पा सकते हैं.
कैसे बनाएं गुड़ की चाय- How to Make Gud Ki Chai:
गुड़ की चाय बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में पानी को उबालें. फिर इसमें चाय पत्ती, तुलसी के पत्ते और काली मिर्च पाउडर डालें. फिर इसमें दूध डालकर अच्छे से खौलाएं. अप आंच बंद करके गुड़ का पाउडर डालें और अच्छे से मिलाएं. फिर छान कर पी लें. लेकिन एक बात का खास ख्याल रखें कि आप गुड़ को पहले न डालें नहीं तो चाय फट सकती हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं