
Green Chutney With Curd:चाहे आप रसीले कबाब खा रहे हों, या मक्खन लगे नान को दाल मखनी और बटर चिकन के साथ खा रहे हों. अगर आपके पास खाने को और ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए रेस्टोरेंट जैसी मसालेदार चटनी नहीं है तो फिकर मत कीजिए आप इस हरी चटनी को प्याज के सिरके के साथ अपने घर ही बनाकर तैयार कर सकते हैं और स्वादिष्ट और चटपटे खाने का मजा ले सकते हैं. अगर आप भी आप अपने घर के किचन में आराम से एक रेस्टोरेंट जैसी चटनी तैयार करना चाहते हैं, तो हम बताएंगे आपको घर पर कैसे बनाएं चटपटी चटनी. आपको बस इतना करना है कि हरी चटनी बनाने के लिए जरूरी सामान को इकट्ठा कर उसमें दिया मिला देना है. जी हां चटनी के स्वाद को और लाजवाब बनाने के लिए इसमें आपको दही मिलाना होगा.
Indian Cooking Tips: घर पर इस तकनीक के साथ बनाएं क्रिस्पी आलू पकौड़े, देखें वीडियो

Chutney Recipe: आप इस चटनी को कम सामान और समय में आसानी से बनाया जाता है.
Indian Cooking Tips: अपनी नॉर्मल खिचड़ी को इस तरह दें मसालेदार ट्विस्ट, देखें वीडियो
रेस्टोरेंट टाइप दही वाली हरी चटनी की रेसिपी अल्पा मोदी, एक पॉपुलर YouTube शेफ और फूड व्लॉगर ने अपने यूट्यूब चैनल 'Something's Cooking With Alpa' पर शेयर की है. इस हरी चटनी रेसिपी को बनाने की सबसे अच्छी बात यह है कि इसको बनाने में ज्यादा समय और मेहनत नहीं लगती है और यह कम से कम सामग्री के साथ तैयार की जा सकती है.
Indian Cooking Tips: जानें घर पर कैसे बनाएं अदरक लहसुन का पेस्ट, महीनों तक ऐसे रहेगा फ्रैशIndian Cooking Tips: इस बार त्योहार के मौके पर बनाए जाने वाले व्यंजनों में शामिल करें केले की पूरी, देखें वीडियो
नीचे वीडियो लिंक दिया हुआ आप खुद वीडियो दिखिए और घर बनाए एक स्वदिष्ट चटनी-
घर पर अब झटपट बनाए मुंबई का लोकप्रिय मसाला टोस्ट, देखें रेसिपी
बाजरे के 4 चौंकाने वाले फायदे, पढ़ें बाजरे की रोटी बनाने की विधि
और खबरों के लिए क्लिक करें
Monsoon: इस बार मानसून में समोसा नहीं, बल्कि बनाएं चटपटी समोसा चाट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं