विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 27, 2022

मक्की के आटे में मिलाकर बनाएं टेस्टी मक्की मूली पराठा- Recipe Inside

सर्दी में गरमागरम पराठे खाने में बहुत ही अच्छे लगते हैं. खासकर यह पराठा किसी सब्जी को भरकर बनाया गया हो.

मक्की के आटे में मिलाकर बनाएं टेस्टी मक्की मूली पराठा- Recipe Inside
सर्दियों में मिलने वाली सब्जियों की विभिन्न वैराइटी मौजूद होती है.

सर्दी में गरमागरम पराठे खाने में बहुत ही अच्छे लगते हैं. खासकर यह पराठा किसी सब्जी को भरकर बनाया गया हो. सर्दियों में मिलने वाली सब्जियों की विभिन्न वैराइटी मौजूद होती है, गोभी, मटर, पालक और मेथी के पराठा हमें काफी लुभाता है. वहीं मूली का भरवां पराठा बेहद ही स्वादिष्ट लगता है. मूली का पराठा जितना टेस्टी लगता है उतना ही कई बार कुछ लोगों के लिए इसे बनाना चैलेंजिंग हो जाता है. मूली में पानी काफी होता है, इसलिए इसका पराठा बनाते वक्त पानी को निचोड़ने के बाद हमेशा नमक पराठा बनाने के वक्त ही मिलाया जाता है. यह मूली का पराठा बनाने का सिम्पल तरीका है. वहीं आज हम मूली पराठे की एक नई रेसिपी लेकर है ​जिसे मक्की मूली का पराठा कहा जाता है.

Gobhi Uttapam: गोभी उत्तपम के साथ अपने ब्रेकफास्ट में लाएं नया ट्विस्ट- Recipe Inside

इस पराठे को बनाने के लिए गेंहू के आटे की जगह मक्की के आटे का इस्तेमाल किया गया है. जो इस पराठे को एक अलग स्वाद देने का काम करता है. मक्की के आटे में कददूकस की गई मूली के साथ हरी मिर्च, प्याज, हरा धनिया, लालमिर्च, धनिया पाउडर और नमक मिलाया जाता है, जो इसके स्वाद को बढ़ाने में मदद करते हैं. यह पराठा आपकी पराठा रेसिपी में एक नयापन लाता है. हम सभी जानते है कि मक्की के आटे को जोड़ने में दिक्कत आती है, अगर आप चाहे तो इस रेसिपी में मक्की मूली पराठा बनाते वक्त इसमें थोड़ा गेंहू आटा भी मिला सकते हैं. तो चलिए जानते है इस विंटर स्पेशल मक्की मूली पराठा की खास रेसिपी पर:

कैसे बनाएं मक्की मूली का पराठा | मक्की मूली का पराठा रेसिपी:

1. सबसे पहले 2 मूली को ​छीलकर धोकर साफ करें, फिर इसे कददूकस करके इसका पानी निचोड़ लें.

2. मक्की का दो कप आटा लें, इसमें बारीक कटी हरी मिर्च, स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और हरा धनिया डालकर मिक्स करें.

3. कददूकस की हुई मूली भी मिलाएं. अब थोड़ा थोड़ा पानी डालकर आटा गूंध लें.

4.पानी का इस्तेमाल सावधानी से करें क्योंकि मूली की वजह से पानी की वजह से आटा नरम हो सकता है.

5. आटे की लोई बनाएं और गोलाकार में बेलकर गरम तवे पर डालें और घी या तेल को दोनों तरफ लगाकर पराठे को सेक लें.

6. गरमागरम पराठे को मनपसंद सब्जी या चटनी के साथ पेयर करें.

अन्य पराठा रेसिपीज के लिए यहां क्लिक करें.

मीरा कपूर की ट्रेवल डायरीज़ इस बार शामिल हुई यह देसी साइड डिश
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Weight Loss: वजन कम करने के लिए कैसे करें मखानों का सेवन
मक्की के आटे में मिलाकर बनाएं टेस्टी मक्की मूली पराठा- Recipe Inside
why should add karonda in your diet and what is the benefits
Next Article
करौंदे को अपनी डाइट में क्यों करें शामिल, क्या हैं इसके सेवन के फायदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;