विज्ञापन
This Article is From May 08, 2023

गर्मियो में खुद को अंदर से फ्रेश रखने के लिए पिएं बेल का शरबत, जानिएं घर पर बनाने का आसान तरीका

अगर आप भी गर्मियों में खुद को तरोताजा रखने के लिए घर पर बने शरबत को पीना पसंद करते हैं तो इस बार बनाएं बेल का शरबत.

गर्मियो में खुद को अंदर से फ्रेश रखने के लिए पिएं बेल का शरबत, जानिएं घर पर बनाने का आसान तरीका
बेल का शरबत अपने मीठे और फ्रेश टेस्ट के लिए जाना जाता है.

गर्मियों के मौसम में हम सभी कुछ ऐसा पीना पसंद करते हैं जो हमको ताजगी का एहसास दिलाए और हमारे शरीर को अंदर से ठंडा रखने में मदद करे. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाती है, हम ऐसी चीजों की तलाश में रहते हैं जो हमारी प्यास को बुझा सकें और हमें एनर्जी से भरा रखें. वैसे तो समर ड्रिंक्स में बहुत सी चीजें हैं जो हमको अंदर से तरोताजा रखने में मदद करती हैं. चाहे वो क्लासिक गुलाब शरबत हो, बादाम शरबत हो या फालसा शरबत, ये सभी न केवल गर्मी से राहत देते हैं बल्कि इनका स्वाद भी बेमिसाल होता है. हालांकि ये बात हम सभी जानते हैं कि हमेशा ही एक चीज खाकर और पीकर हम बोर हो सकते हैं इसलिए अगर इस बार आप कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो आप बेल का शरबत बना कर पी सकते हैं.

वजन कम करने के लिए इस तरह करें लौकी का सेवन, शरीर के कोने-कोने से पिघलेगी चर्बी

गर्मी के मौसम में बेल का शरबत स्वाद के बाद कई सारे स्वास्थय गुणों से भी भरपूर होता है. चिलचिलाती गर्मी के दिनों में यह आपको तरोताजा करने में मदद करता है. इसके अलावा यह पाचन को दुरूस्त रखने, लू से बचाने और बॉडी को डिटॉक्स करने में भी मदद कर सकता है. आपको बस इतना करना है कि पानी, नींबू का रस, शहद, भुना जीरा और एक चुटकी काले नमक के साथ बेल के गूदे को मिलाना है, और आप घर पर इस टेस्टी शरबत का आनंद लेने के लिए तैयार हैं.

सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कर देंगी किचन में मौजूद ये 2 चीजें, करोड़ों में एक है ये नुस्खा !

आइए जानते हैं बेल का शरबत को बनाने की विधि | How to Make Bel Ka Sharbat

सामग्री 

  1. बेल- 2 
  2. शहद/चीना - स्वादानुसार
  3. नींबू का रस
  4. भुना जीरा 
  5. काला नमक

विधि

  1. सबसे पहले बेल को धुलकर काट लीजिए, फिर इसके गूदे को बाहर निकालकर रख लें.
  2. अब इसके गूदे को एक बड़े बर्तन में रख कर पानी मिलाकर अच्छी तरह से मसलें. जब तक यह पूरा घुल न जाए.
  3. अब इस पानी को छन्नी की मदद से छानकर अलग कर लीजिए.
  4. अब इसमें पानी, शहद, काला नमक, नींबू का रस और भुना जीरा डालकर मिक्स करें. 
  5. इसको ठंडा करने के लिए आइस क्यूब्स डालें. 
  6. आपका बेहतरीन बेल का शरबत बनकर तैयार है. 
     

कैसे बनाएं इंस्टेंट ओट्स डोसा | Instant Oats Dosa Recipe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com