विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2022

Homemade Healthy Meal: क्या खास है एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के घर के बने हेल्दी मील में- Can You Guess

Homemade Healthy Meal: रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर सबसे बड़ी फूडी एक्ट्रेस में से एक हैं, और इसका सबूत हमने कई बार देखा है. हेल्दी बाउल से लेकर डेसर्ट तक, एक्ट्रेस को एक्सप्लोर करना पसंद है और हम उसे इंस्टाग्राम पर स्निपेट्स साझा करने के लिए प्यार करते हैं.

Homemade Healthy Meal: क्या खास है एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के घर के बने हेल्दी मील में- Can You Guess
Healthy Meal: रकुल प्रीत सिंह ने अपने 22.5 मिलियन फॉलोअर्स के साथ इस तस्वीर को साझा किया.

Homemade Healthy Meal: सर्दियों की शुरूआत हो गई है. इस मौसम में हम सभी अपनी सेहत को लेकर ज्यादा सचेत हो जाते हैं. क्योंकि इस समय हमारी इम्यूनिटी काफी कमजोर हो जाती है, जिससे हम जल्दी-जल्दी बीमार पड़ने लगते हैं. इसलिए इन दिनों हम बाहर के खाने की जगह घर के बने खाने को ज्यादा प्रेफर करते हैं. और ऐसे हम अकेले नहीं बल्कि एक्ट्रेस रकुल प्रीत भी कुछ हमारी जैसी ही हैं, जो अपनी सेहत और फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं.

7bj504h

Methi Mathri Recipe: शाम की चाय के साथ चाहते हैं कुछ क्रिस्पी और टेस्टी तो ट्राई करें मेथी मठरी

रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर सबसे बड़ी फूडी एक्ट्रेस में से एक हैं, और इसका सबूत हमने कई बार देखा है. हेल्दी बाउल से लेकर डेसर्ट तक, एक्ट्रेस को एक्सप्लोर करना पसंद है और हम उसे इंस्टाग्राम पर स्निपेट्स साझा करने के लिए प्यार करते हैं. इस बार, रकुल प्रीत ने देसी रूट को चुना है एक पौष्टिक घर का बना खाना! सब्जियों के साथ चावल का एक हिस्सा, घर के बने नारियल के दूध में फिश करी और भिंडी. थाली स्वादिष्ट लगती है. अद्भुत मील की तस्वीर के साथ, रकुल प्रीत ने लिखा, "एक पौष्टिक मील" और एक रेड हार्ट भी एड किया. 

Singhara Ke Fayde: बालों को हेल्दी रखने से लेकर वजन घटाने तक, जानें सिंघाड़ा खाने के कमाल के फायदे

वर्कफ्रेंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह को आखिरी बार आयुष्मान खुराना के साथ 'डॉक्टर जी' में देखा गया था. यह फिल्म 14 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन भी की. अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ 'थैंक गॉड' में भी उनकी भूमिका थी. उनके आने वाले प्रोजेक्ट में 'छत्रीवाली' और 'मिशन सिंड्रेला' शामिल हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com