विज्ञापन
This Article is From May 31, 2023

खाने के स्वाद को चार गुना बढ़ा देगा ये चीज पाउडर, जानें इसे घर पर बनाने का आसान तरीका

आप इस होममेड चीज़ पाउडर का एक बैच बना सकते हैं और स्वाद बढ़ाने के लिए इसे पॉपकॉर्न, चिप्स, पिज्जा, या पास्ता पर भी छिड़क कर खा सकते हैं.

खाने के स्वाद को चार गुना बढ़ा देगा ये चीज पाउडर, जानें इसे घर पर बनाने का आसान तरीका
खाने का स्वाद गो गुना बढ़ा देगा, घर पर बना चीज पाउडर.

पिज्जा के ऊपर, सैंडविच या फिर बर्गर के बीच में चीज एक ऐसी चीज है जिसने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है बल्कि खाने के स्वाद को और बढ़ा दिया है. यही वजह है कि हम इसे अपने खाने में शामिल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. चीज के लिए हमारा प्यार इतना ज्यादा है कि कभी-कभी हम अपने खाने में इसको एस्कट्रा ऐड भी करवाते हैं. क्यों ये बात सच है ना? और जब कुछ ऐसा खाना बनाने की बात आती है जिसमें चीज का इस्तेमाल किया जाए तो हम आम तौर पर स्टोर से खरीदे हुए चीज़ स्प्रेड, मोज़ेरेला चीज़, या चेडर चीज़ जैसे आरामदायक ऑप्शंस चुनते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं चीज का स्वाद लेने का एक और तरीका है? वो एक टेस्टी चीज पाउडर के रूप में है. एक बार जब आप इस स्वादिष्ट पाउडर को घर पर बना लेंगे, तो यह आपके खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए आपका पसंदीदा ऑप्शन होगा.

Homemade Ketchup Recipe: घर पर इन आसान स्टेप्स के साथ बनाएं एकदम मार्केट जैसा कैचअप...

6o1sih1

पनीर पाउडर क्या है? (What Is Cheese Powder?)

अगर आप सोच रहे हैं कि पनीर पाउडर असल में क्या है, तो यह बेसिक रूप से कुछ ब्रेडक्रंब और चीज का कॉम्बिनेशन है. आपको कुछ मिनटों के लिए उन्हें माइक्रोवेव में रखकर उनकी नमी को खत्म करने के बाद उन्हें पाउडर बनाने के लिए फूड प्रोसेसर में ब्लेंड करना है. आप इसको अपनी पसंद के हिसाब से टेस्ट भी दे सकते हैं. अगर आपको स्पाइसी पसंद है तो आप इसमें कुछ लाल मिर्च पाउडर मिला सकते हैं या फिर काली मिर्च पाउउडर. इसे आप अपने पॉपकॉर्न के कटोरे या पूरे पिज्जा पर डालकर भी खा सकते हैं. यकीन माानिए चीज का टेस्ट लेने के लिए यह आपका नया पसंदीदा ऑप्शन बन जाएगा.

चीज़ पाउडर को स्टोर करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? (What Is The Best Way To Store Cheese Powder?)

आप अपनी पेंट्री में किसी भी दूसरे पाउडर की तरह ही इसे किसा एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करने की सलाह दी जाती है. जिससे ये नमी के संपर्क में आने से बच सके और इसे किसी ठंडी और अंधेरी जगह पर रखें. नॉर्मल चीज की तुलना में पाउडर चीज़ की शेल्फ लाइफ ज्यादा होती है, जिसका मतलब है कि आप जब चाहें इसका आनंद ले सकते हैं. अगर इसे ठीक से स्टोर किया जाए तो यह छह से आठ महीने तक चल सकता है.

घर पर पनीर पाउडर कैसे बनाएं | आसान पनीर पाउडर पकाने की विधि (How To Make Homemade Cheese Powder At Home | Easy Cheese Powder Recipe)

आप इस चीज पाउडर को घर पर आसानी से बना सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक प्लेट में हाफ हिस्से में ब्रेडक्रंब और हाफ में ग्रेट किया हुआ होना चाहिए और इन दोनों चीजों को माइक्रोवेव कर दें. टाइमर को पांच मिनट के लिए सेट करें. इसके बाद इसको बाहर निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें. अब धीरे-धीरे अपने हाथों से इसे क्रम्बल करें और फिर इसे मिक्सर ग्राइंडर में डालें अब इसमें बचा हुआ ब्रेड क्रम्स, लाल मिर्च पावडर, हल्दी और नमक डालकर महीन पाउडर बनने तक पीसें. अब एक एयरटाइट कंटेनर में इसको रख कर स्टोर कर दें. आपका होममेड चीज पाउडर बनकर तैयार है.

10 मिनट में बनकर तैयार हो जाते हैं ये फूड आइटम्स, जानें बिजी शेड्यूल में बनाने का आसान तरीका

अगली बार जब भी आपका मन करे कि आप अपने खाने में कुछ अलग से  मिलाएँ तो इस चीज़ पाउडर को एक बार जरूर ट्राई करें.

मशरूम टिक्का मसाला रेसिपी (Mushroom tikka masala Recipe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com