विज्ञापन
Story ProgressBack

Holi Special Snacks: होली पर बनाना चाहते हैं स्वादिष्ट स्नैक्स तो ट्राई करें सेव पूरी, फटाफट नोट करें आसान रेसिपी

Holi Snacks Recipe: होली पर तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाएं जाते हैं. होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर गुलाल लगाते हैं. घर आए गेस्ट को तरह-तरह के पकवान सर्व किए जाते हैं.

Read Time: 3 mins
Holi Special Snacks: होली पर बनाना चाहते हैं स्वादिष्ट स्नैक्स तो ट्राई करें सेव पूरी, फटाफट नोट करें आसान रेसिपी
Holi Snacks Recipe: कैसे बनाएं सेव पुूरी रेसिपी.

Best Holi Snacks Recipe: होली का त्योहार प्रेम, उमंग और उल्लास को दर्शाता है. होली बसंत ऋतु में फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण पर्व है. होली पर्व को पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है. पहले दिन होलिका दहन (Holika Dahan) होता है. उसके बाद अगले दिन रंग-गुलाल से होली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 54 मिनट से प्रारंभ होगी और 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर इसका समापन होगा. इसलिए होलिका दहन 24 मार्च दिन रविवार को होगा और रंग वाली होली 25 मार्च को खेली जाएगी. होली पर तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाएं जाते हैं. होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर गुलाल लगाते हैं. घर में गेस्ट आते हैं. अगर आप भी इस होली अपने घर आए गेस्ट को स्नैक्स में कुछ स्वादिष्ट खिलाना चाहते हैं तो आप इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं.  

कैसे बनाएं सेव पूरी रेसिपी- (How To Make Sev Puri At Home)

सामग्री-

  • मैदा
  • सूजी
  • उबला मैश किया आलू
  • प्याज, टुकड़ों में कटा हुआ 
  • टमाटर 
  • स्वादानुसार नमक 
  • लाल चटनी
  • इमली चटनी
  • हरी चटनी
  • तेल जरूरत के अनुसार
  • अजवाइन
  • चाट मसाला 
  • एक चुटकी जीरा पाउडर
  • नींबू का रस

ये भी पढ़ें- Imli Chutney: होली पर घर आए गेस्ट को स्नैक्स के साथ पेयर करें इमली की चटपटी चटनी, फटाफट नोट करें रेसिपी

विधि-

एक बाउल में मैदा, सूजी, नमक अजवाइन और तेल डालकर मिक्स करें, फिर पानी डालकर एक डो तैयार करें. फिर इस डो को रोटी की तरह बेल लें और छोटे गोल कटर की मदद से छोटी छोटी पूरी कट कर लें.  एक पैन या कढ़ाही में तेल गरम करें और पूरियों को क्रिस्पी और गोल्डन होने तक फ्राई करें. अब एक प्लेट में पूरियों को लगाएं, इस पर उबला मैश आलू, प्याज, टमाटर डालें. तीनों चटनियां डालें, फिर सेव, चाट मसाला, नमक और जीरा पाउडर डालें. आखिर मे नींबू का रस डालकर सर्व करें.

Benefits of Cashew in Hindi | काजू खाने के फायदे, हेल्‍दी हार्ट, ग्‍लोइंग स्‍किन व होंगे और कई लाभ

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आपके किचन में मौजूद ये पीली चीज गंदे दांतों को मोतियों की तरह चमकाने में कर सकती है मदद, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
Holi Special Snacks: होली पर बनाना चाहते हैं स्वादिष्ट स्नैक्स तो ट्राई करें सेव पूरी, फटाफट नोट करें आसान रेसिपी
राजस्थान में MDH और Everest मसालों के कुछ बैच पाए गए असुरक्षित- रिपोर्ट
Next Article
राजस्थान में MDH और Everest मसालों के कुछ बैच पाए गए असुरक्षित- रिपोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;