विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2023

Weight Loss के लिए खा लीजिए हाई प्रोटीन और फाइबर वाला ये सलाद, घटने लगेगा कमर का साइज, पेट जाएगा अंदर

Weight Loss Diet: वजन को कम करने के लिए आज से ही डाइट में हाई फाइबर और हाई प्रोटीन वाले सलाद को शामिल करें. ये न सिर्फ पेट को भरा रखेगा बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ भूख को कंट्रोल करने में मदद करेगा.

Weight Loss के लिए खा लीजिए हाई प्रोटीन और फाइबर वाला ये सलाद, घटने लगेगा कमर का साइज, पेट जाएगा अंदर
Salad For Weight Loss: वजन कम करने के लिए सलाद काफी फायदेमंद हो सकता है.

Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए आपको ऐसी चीजों की तलाश होती है जो आपकी भूख को कंट्रोल रखें, जिसे खाने के बाद घंटों भूख न लगे. इसके साथ ही शरीर को जरूरी सभी पोषक तत्व मिस जाएंगे. प्रोटीन और फाइबर दो जरूरी पोषक तत्व हैं जो वजन घटाने की में मदद करते हैं. इसलिए अक्सर ये सलाह दी जाती है कि अपने वजन घटाने वाली डाइट में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में प्रोटीन और फाइबर को शामिल करें.

मेन कोर्स बनाने का नहीं है टाइम तो ट्राई करें साउथ इंडियन स्टाइल पुलाव, वेट लॉस डाइट में भी कर सकते हैं शामिल

प्रोटीन

डाइट में प्रोटीन शामिल करने से कई तरह से वजन घटाने में मदद मिलती है. यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, भूख कम करता है और आपके भूख हार्मोन को भी नियंत्रित करता है. उच्च-प्रोटीन युक्त आहार आपकी भूख को तृप्त करने के साथ आपकी भूख को कम करते हैं. यही नहीं आपके कुल कैलोरी खपत को कम करने में मदद करते हैं. 

फाइबर

फाइबर युक्त आहार के सेवन से वजन कम करने में मदद मिल सकती है खासकर पेट की चर्बी को कम करने में. अध्ययनों के अनुसार, फाइबर बेली फैट के जोखिम को कम करने में मदद करता है. फाइबर से भरपूर फूड्स भूख को कम करने का काम करते हैं. ये आपके समग्र कैलोरी इनटेक को भी कम करते हैं. इसलिए फाइबर को पाचन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है.

वजन कम करने के लिए सलाद  (Salad for weight loss)

- प्रोटीन और फाइबर युक्त सलाद बनाने के लिए कटा हुआ गोभी लें. इसमें अपनी पसंद की हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल कर सकते हैं. 

- इसमें अपनी पसंद की मसूर दाल, राजमा, छोले, काला चना वगैरह को शामिल कर सकते हैं. 

- ब्लूबेरी/सेब/संतरा लें.

- सॉस: बाल्समिक और ताहिनी

- नमक स्वादानुसार

- थोड़ा सा ट्रफल ऑयल

- कारमेलाइज्ड अखरोट

- इसके अलावा आप इसमें कुछ स्वस्थ वसा और अधिक प्रोटीन वाले बीज जैसे कद्दू और सूरजमुखी को शामिल कर सकते हैं. 

बनाने का तरीका

प्रोटीन और फाइबर युक्त सलाद बनाने के लिए एक बड़ा सा बाउल लें. अब सभी सामाग्री को इसमें डालें और अच्छी तरह मिला लें. लीजिए झट से तैयार है हेल्दी सलाद.

40 में भी 20 जितनी चमकदार और क्लियर रहेंगी आपकी स्किन, बस इन 3 चीजों को करें डाइट में शामिल

Sweet Potato Cutlet Recipe | शकरकंद से बनाएं टेस्टी कटलेट

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com