
Hariyali Teej : सुहागनों का त्योहार हरियाली तीज कब है? हरियाली तीज इस साल 27 जुलाई (Hariyali Teej 2025) यानी कि रविवार को पड़ रहा है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार कर पूजा अर्चना करती हैं. झूला झूलती हैं. हरियाली तीज के मौके पर गीत भी खूब सुने जाते हैं. इस मौके पर हम आपको अलग-अलग तरह के गीतों के बारे में बताते आए हैं. इसी कड़ी में आज आपको बताएंगे 44 मिनट के एक ऐसे वीडियो के बारे में जिसे अगर आप एक बार प्ले कर दें तो त्योहार के सभी रंग आराम से देख सकते हैं और कहीं पार्टी हो तो फिर क्या एक बार चला दीजिए बैक टु बैक गाना बजता ही जाएगा.
Jhule To Pad Gaye (Hariyali Teej Geet /Sawan Geet)
झूला तो पड़ गए नाम से ये गाना सावन के महीने पर बना एक हिट और पॉपुलर गाना है. इसे चंदा कैसेट्स ने बनाया था और त्रिमूर्ति कैसेट्स के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. इस गाने यूट्यूब पर सबसे पॉपुलर सावन गीत बताया जा रहा है. करीब तीन साल पहले यूट्यूब पर शेयर किए गए इस गाने को अब तक 9.8 मिलियन लोग देख चुके हैं. इस गाने को अंजली जैन ने गाया है.
इस गाने को फैन्स का भी खूब प्यार मिला है. एक ने यू्ट्यूब पर कमेंट सेक्शन में लिखा, बचपन में यह गीत कभी-कभी सुना करते थे आज यह गीत सुना भारतीय संस्कृति का अच्छा उदाहरण जय श्री राधा कृष्ण. एक ने कमेंट किया, 2025 सावन मे कोन कोन सुन रहा हैं हाजिरी लगाए. इस तरह के कमेंट्स से आप समझ सकते हैं कि ये गाना आज भी फैन्स के बीच कितना पॉपुलर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं