विज्ञापन

घर के अंदर मिला 12 फीट लंबा अजगर, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप

चांदपुर के आसपास घने जंगल और नहर होने के कारण सांप, बिच्छू और अजगर जैसे वन्य जीव अक्सर रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं. इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है.

घर के अंदर मिला 12 फीट लंबा अजगर, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप
  • बुलंदशहर जिले के चांदपुर इलाके में एक रिहायशी घर से 12 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया.
  • अजगर के मिलने पर स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची.
  • वन विभाग की टीम ने घंटों की मेहनत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ने की योजना बनाई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बुलंदशहर:

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के चांदपुर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया. एक रिहायशी घर में अचानक 12 फीट लंबा विशाल अजगर निकलने से घरवाले और बच्चे बुरी तरह डर गए. यह घटना थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर में हुई. अजगर के घर में प्रवेश करने से अफरा-तफरी मच गई.

VIDEO : घर में निकला भारी-भरकम अजगर, परिवार में मचा हड़कंप!

स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया. चांदपुर के आसपास घने जंगल और नहर होने के कारण सांप, बिच्छू और अजगर जैसे वन्य जीव अक्सर रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं. इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है.

वन विभाग ने अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ने की योजना बनाई है. यह घटना मानव और वन्य जीवों के बीच बढ़ते टकराव को उजागर करती है, जिसके समाधान के लिए जागरूकता और प्रभावी उपायों की जरूरत है. लोगों से सतर्क रहने और ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत देने की अपील की गई है.

समीर अली की रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com