विज्ञापन

कारगिल युद्ध: अदम्य साहस और शौर्य का परिचय, 26 साल बाद भी अमर है वीरों की गाथा

उत्तराखंड के हर गांव, कस्बे और शहर में कारगिल की कहानियां गूंजती हैं. शहीदों के परिजन गर्व के साथ उनकी वीरता को याद करते हैं, भले ही आंसुओं के साथ. सैनिकों ने बताया कि रात के समय माइनस डिग्री तापमान, गोलियों की बौछार और दुश्मन द्वारा फेंके गए पत्थरों के बीच उन्होंने चोटियां फतह कीं.

कारगिल युद्ध: अदम्य साहस और शौर्य का परिचय, 26 साल बाद भी अमर है वीरों की गाथा
देहरादून:

कारगिल युद्ध को 26 साल बीत चुके हैं. लेकिन इस युद्ध की यादें आज भी सैनिकों और शहीदों के परिजनों के दिलों में ताजा हैं. 1999 में लड़े गए इस युद्ध में उत्तराखंड के 75 वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी. देश भर में 527 सैनिक शहीद हुए और 1,300 से अधिक घायल हुए. यह युद्ध 18,000-20,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ा गया, जहां संसाधनों की कमी के बावजूद भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया. टाइगर हिल, तोलोलिंग, प्वाइंट 4875 और प्वाइंट 5140 जैसी चोटियों को जीतना असंभव माना जाता था, लेकिन सैनिकों के जज्बे ने इसे संभव कर दिखाया.

उत्तराखंड के हर गांव, कस्बे और शहर में कारगिल की कहानियां गूंजती हैं. शहीदों के परिजन गर्व के साथ उनकी वीरता को याद करते हैं, भले ही आंसुओं के साथ. सैनिकों ने बताया कि रात के समय माइनस डिग्री तापमान, गोलियों की बौछार और दुश्मन द्वारा फेंके गए पत्थरों के बीच उन्होंने चोटियां फतह कीं. पाकिस्तानी सेना ऊंचाई पर थी, फिर भी भारतीय सैनिकों ने हार नहीं मानी.

उत्तराखंड के सैनिकों ने आजादी से पहले और बाद में कई युद्धों में वीरता दिखाई. आजादी से पहले उन्हें तीन विक्टोरिया क्रॉस, 25 मिलिट्री क्रॉस, 53 इंडियन ऑर्डर ऑफ मेरिट, 89 इंडियन डिस्टिंग्विश्ड सर्विस मेडल, 44 मिलिट्री मेडल और 150 मेन्शन इन डिस्पैच मिले. आजादी के बाद 1,835 वीरता पदक प्राप्त हुए, जिनमें 1 परमवीर चक्र, 6 अशोक चक्र, 14 महावीर चक्र, 34 कीर्ति चक्र, 103 वीर चक्र, 188 शौर्य चक्र, और अन्य शामिल हैं.

कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के सैनिकों को कई सम्मान मिले, जिनमें मेजर विवेक गुप्ता और मेजर राजेश अधिकारी को महावीर चक्र, कश्मीर सिंह, बृजमोहन सिंह, अनुसूया प्रसाद, कुलदीप सिंह, एके सिन्हा, खुशीमन गुरुंग, शशि भूषण घिल्डियाल, रुपेश प्रधान और राजेश शाह को वीर चक्र और मोहन सिंह, टीबी क्षेत्री, हरि बहादुर, नरपाल सिंह, देवेंद्र प्रसाद, जगत सिंह, सुरमान सिंह, डबल सिंह, चंदन सिंह, किशन सिंह, शिव सिंह, सुरेंद्र सिंह और संजय को सेना मेडल प्राप्त हुआ. मेन्शन इन डिस्पैच में राम सिंह, हरि सिंह थापा, देवेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, मान सिंह, मंगत सिंह, बलवंत सिंह, अमित डबराल, प्रवीण कश्यप, अर्जुन सेन और अनिल कुमार शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com