
Hariyali Teej कब है? ये सवाल फिलहाल हर किसी के दिमाग में हैं. कई बार ऐसा होता है कि एक त्योहार दो दिन पड़ जाता है लेकिन बता दें कि इस बार तीज की तारीख को लेकर कनफ्यूज ना हों. तीज 27 जुलाई को मनाई जाएगी. Hariyali Teej 2025 का त्योहार 27 जुलाई यानी कि रविवार को है. इस त्योहार के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूजा पाठ करती हैं और व्रत रखती हैं. सोलह श्रृंगार कर पूरे रीति-रिवाज से भगवान शिव और माता पार्वती की अराधना की जाती है. इस त्योहार पर महिलाएं आपस में मिलती हैं साथ में मिलकर नाचती-गाती हैं और मनोरंजन करती हैं. इस मौके पर हम आपको तीज का बेहद पॉपुलर गाना सुनाने जा रहे हैं. ये गाना आज का नहीं बल्कि 11 साल पुराना है.
11 साल पहले आया था 'आयो आयो तीज त्योहार'
तीन का ये गाना राजस्थानी भाषा में है. 11 साल पहले आए इस गाने को आप वीणा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इसे गाने को अब पर 5.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. ये गाना सुहावने मौसम की कहानी सुना रहा है कि कैसे सावन का महीना आते ही गौरी खुशियां मनाने लगती हैं. एक तरफ तीज-त्यौहार आने वाले हैं और दूसरी तरफ गौरी के साजन परदेस से घर आने वाले हैं.गीत में सावन के झूलों के साथ-साथ आसमान से बरसती बूंदों के बारे में भी बहुत सुंदर डांस परफॉर्मेंस दी गई है. इस गाने के बोल निर्मल मिश्र ने लिखे और सीमा मिश्रा ने अपनी आवाज से सजाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं