
Remedies For Hair Fall: आप अपने गिरते बालों से दुखी हैं? तो रोजाना कुछ मिनटों के लिए सिर की मसाज करें, मगर गीले बालों में कंघी कतई न करें. घरेलू नुस्खों (Home Remedies) के नाम पर हर चीज ट्राई करना समझदारी नहीं है क्योंकि कई बार ये असरदार साबित नहीं होते हैं और समय की बर्बादी भी होती है. सोच रहे हैं कि बाल झड़ना (Hair Fall) कैसे रोकें, बाल झड़ने की दवा (Hair Loss Medicine), बाल झड़ने की आयुर्वेदिक दवा, पुरुषों में बाल झड़ने के कारण Causes Of Hair Fall), अचानक बाल झड़ने के कारण, बाल झड़ने के लक्षण (Symptoms Of Hair Fall), बाल झड़ना गंजेपन का रोग, बाल झड़ने की दवा जैसे सवाल हर किसी से पूछ रहे हैं. तो हम आपको बाल झड़ने से रोकने के लिए 4 आसान घरेलू उपाय जो आपके काम के साबित होंगे...
इस एक चीज के लिए कभी नहीं कर पाएंगे आप मना, घर पर ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट-स्टाइल मलाई कोफ्ता!
बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू टिप्स - Natural Remedies To Treat Hair Fall
1. बालों की मसाज : नियमित रूप से कुछ मिनट के लिए सिर में चंपी करें, ऐसा करने से रक्त प्रवाह को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. सिर की त्वचा का सही रक्त प्रवाह बालों की जड़ों को सक्रिय रखता है. सिर की मसाज जैतून या नारियल तेल में दो बूंद नींबू का रस मिलाकर करें. एक घंटे बाद शैंपू कर लें.

2. घरेलू हेयर स्पा : गर्म पानी में जैतून के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और इसमें दो मिनट के लिए एक तौलिया डुबोकर रखें. बाद में उस तौलिए से बालों को ढंक लें. यह आपके बालों के लिए एक प्राकृतिक स्पा होगा.
3. प्राकृतिक रस या जूस : आप अपने सिर की त्वचा पर लहसुन, प्याज या अदरक का रस लगा सकते हैं। इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह में अच्छी तरह धो लें.
4. गीले बालों में कंघी से बचें : बालों को मजबूत रखने के लिए गीले बालों में कंघी न करना सबसे बेहतर उपाय है. गीले बालों में कंघी करने से बाल ज्यादा टूटते हैं. अगर बहुत जल्दबाजी हो, फिर भी बाल को हल्का सूखने दीजिए, तब कंघी से संवारिए.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
Milk Or Curd: दूध और दही में से कौन है सबसे ज्यादा हेल्दी ऑप्शन, यहां जानें जवाब!
गर्मियों में बनाये जाने वाली 10 ठंडी ड्रिंक्स
Kadha For Immunity: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए जड़ी बूटियों और मसालों से बनाएं यह असरदार काढ़ा!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं