विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2022

Green Tomato Benefits: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए हरे टमाटर का करें सेवन, ये हैं अन्य फायदे

Green Tomato Health Benefits: टमाटर किसी भी खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है. हरा टमाटर पोषक तत्वों का भंडार है. हरे टमाटर को डाइट में शामिल कर इम्यूनिटी को मजबूत बना सकते हैं.

Green Tomato Benefits: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए हरे टमाटर का करें सेवन, ये हैं अन्य फायदे
Green Tomato Benefits: हरा टमाटर सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.

Green Tomato Health Benefits:  टमाटर किसी भी खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है. टमाटर को हम अपनी डाइट में कई तरह से इस्तेमाल करते हैं जैसे, टमाटर की सब्जी, चटनी, सूप, जूस और सलाद आदि. आपने लाल टमाटर का सबसे ज्यादा खाने में इस्तेमाल किया होगा. लेकिन, क्या आप हरे टमाटर खाने के फायदे जानते हैं जी हां आपने सही सुना. हरा टमाटर पोषक तत्वों का भंडार है. हरे टमाटर (Green Tomato Benefits) में विटामिन सी, विटामिन-ए, फाइबर, फोलेट, कैल्शियम, पोटैशियम और एंटीइंफ्लेमेटरी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बेहद गुणकारी माने जाते हैं. हरे टमाटर को डाइट में शामिल कर इम्यूनिटी (Immunity) को मजबूत बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं हरे टमाटर से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ.

हरे टमाटर से मिलने वाले फायदेः (Health Benefits Of Eating Green Tamatoes)

1. इम्यूनिटीः

हरे टमाटर को विटामिन सी से भरपूर माना जाता है. विटामिन सी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार है. इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप हरे टमाटर को डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

i6ms4rn8

विटामिन सी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार है.Photo Credit: iStock

2. आंखोंः

आंखों को हेल्दी रखने के लिए आप हरे टमाटर का सेवन कर सकते हैं. हरे टमाटर में बिटा-कैरोटीन पाया जाता है, जो आंखों को हेल्दी रखने और आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद कर सकता है.

3. ब्लड प्रेशरः

अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो हरे टमाटर का सेवन कर सकते हैं. हरे टमाटर में पोटैशियम पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने में मदद कर सकता है.

4. स्किनः

डाइट में हरे टमाटर को शामिल कर स्किन को हेल्दी रख सकते हैं. हरे टमाटर में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं. 

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Gur Ke Pare: घर पर ऐसे बनाएं झटपट विंटर स्पेशल गुड़ के पारे
Carrot Soup For Dinner: हेल्दी डिनर के लिए बनाएं विटामिन ए से भरपूर गाजर का सूप
Bajra For Health: मोटापा कम करने से लेकर पाचन तक, जानें बाजरा खाने के अद्भुत फायदे
Benefits Of Gulkand: गुलकंद खाने के चार कमाल के फायदे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com