विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2018

जिंजर होटल्स ने नोएडा में नया होटल खोलने की घोषणा की

नोएडा एक्सप्रेस-वे से जुड़े सेक्टर 133 में स्थापित किया जा रहा नया होटल योजना के अनुसार 2021 तक खुल जाएगा.

जिंजर होटल्स ने नोएडा में नया होटल खोलने की घोषणा की
नई दिल्ली:

टाटा समूह की कंपनी जिंजर होटल्स ने दिल्ली के समीप नोएडा में एक नया होटल शुरू करने की आज घोषणा की. यह नोएडा इलाके में तीसरा जिंजर होटल होगा. कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार इस समय जिंजर ब्रांड के देशभर में 45 होटल चल रहे हैं और नौ होटल खुलने वाले हैं. नोएडा का नया होटल एक बिल्कुल नयी सम्पत्ति होगा जिसमें 119 कमरे होंगे.

नोएडा एक्सप्रेस-वे से जुड़े सेक्टर 133 में स्थापित किया जा रहा नया होटल योजना के अनुसार 2021 तक खुल जाएगा. 

ये 9 फ्रूट बैली फैट को करेंगे कम, रखेंगे आपको फिट

जिंजर होटल्स की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी दीपिका राव ने बयान में कहा कि नोएडा में उसने तीसरे होटल के लिए एडमायर्ड हाइट प्रोजेक्ट्स प्रा.लि के साथ समझौता किया है. उन्होंने नोएडा को अपने कारोबार के लिए एक आकर्षक जगह बताते हुए कहा कि ‘ यह भारत के सबसे आधुनिक शहरों में से एक है और यह वाणिज्यिक गतिविधियों का गढ़ है. यहां बहुत सी अंतराष्ट्रीय कंपनियां भी काम कर रही हैं.’

और खबरों के लिए क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: