
- बालों को चमकदार बनाना चाहते हैं. तो घी आपकी मदद कर सकता है.
- दो मुंहे बालों की समस्या से परेशान हैं. तो घी का इस्तेमाल करें.
- घी प्राकृतिक रूप से स्कैल्प को मॉइश्चराइज करता है.
Ghee For Hair: घी किसी भी खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है. घी को स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता. घी में ऐसे बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए बेहद असरदार माने जाते हैं. लेकिन बहुत से लोग घी को खाने से परहेज करते हैं उनका मानना है कि घी के सेवन से मोटापे की समस्या हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल घी केवल स्वास्थ्य के लिए ही फायदेमंद नहीं माना जाता. बल्कि सुंदरता को बढ़ाने का काम भी करता है. घी बालों की सेहत के लिए बहुत लाभाकरी माना जाता है. घी का इस्तेमाल करके आप अपने बालों की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं. घी को आयुर्वेद में बहुत गुणकारी माना जाता है. घी प्राकृतिक रूप से स्कैल्प को मॉइश्चराइज करता है. जड़ों में घी की मसाज करने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं. घी के इस्तेमाल से बालों को झड़ने से बचाया जा सकता है. घी बालों को मजबूत चमकदार बनाने में मदद कर सकता है. तो चलिए आज हम आपको बालों में घी लगाने के फायदों के बारे में बताते हैं.
बालों के लिए फायदेमंद है घी का इस्तेमालः
1. लंबे बालों के लिएः
लंबे बाल भला किसे नहीं पसंद, अगर आपको भी लंबे बाल पसंद है और आप अपने बालों को लंबा करना चाहती हैं. तो आप घी में आंवला या फिर प्याज का रस मिलाकर बालों की मालिश करें इससे आपके बाल लंबे बन सकते हैं.
एक बार जरूर ट्राई करें सर्दी में बनाई जाने वाली बथुए और आलू की यह खास सब्जी-Recipe Inside

घी के इस्तेमाल से बालों को झड़ने से बचाया जा सकता है.
2. बालों की चमक के लिएः
बालों को चमकदार बनाना चाहते हैं. तो घी आपकी मदद कर सकता है. घी को हल्का गुनगुना करें और कुछ देर तक मसाज करने के बाद बालों में नींबू का रस लगाकर छोड़ दें. फिर इसे धो लें इससे आपके बाल चमकदार बन सकते हैं.
3. बालों की डैंड्रफ के लिएः
अगर आपके बालों में डैंड्रफ हो गई है तो बालों की जड़ों में घी और बादाम के तेल की मसाज करें. इससे डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.
स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद ही नहीं नुकसानदायक भी है अंडे का सेवन, जानें अंडा खाने के फायदे और नुकसान!
4. बालों को सॉफ्ट बनाने के लिएः
चमकदार मुलायम बाल आपकी सुंदरता को बढ़ाने का काम करते हैं. बालों को मुसलायम बनाने के लिए घी को जैतून के तेल के साथ मिलाकर लगाने से बालों को मुलायम बनाया जा सकता है.
5. दो मुंहे बालों के लिएः
बालों में स्प्लिट की समस्या होने पर बालों की ग्रोथ रूक जाती है. और उनकी चमक भी धीरे-धीरे गायब होने लगती है. अगर आप भी दो मुंहे बालों की समस्या से परेशान हैं. तो घी का इस्तेमाल करें. घी की मालिश करने से दो मुंहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Foods For women: महिलाओं को रहना है फिट और हेल्दी तो इन 5 फूड्स का करें सेवन!
How To Control Your Blood Sugar: ब्लड शुगर की समस्या से हैं परेशान तो इन 5 फूड्स का करें सेवन!
Diabetes Diet: डायबिटीज को करना है कंट्रोल तो इन चार चीजों का करें सेवन!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं