विज्ञापन

बाल बढ़ाने के लिए सिर पर इस तरह लगाएंगी घी, तो कुछ दिनों में ही घने और लंबे दिखने लगेंगे हेयर 

Ghee For Hair: बालों की बेहतर देखरेख के लिए कई तरह के घरेलू उपाय आजमाए जाते हैं. यहां जानिए ऐसा ही एक नुस्खा जो बालों को लंबा और घना बनाने में असरदार होता है. 

बाल बढ़ाने के लिए सिर पर इस तरह लगाएंगी घी, तो कुछ दिनों में ही घने और लंबे दिखने लगेंगे हेयर 
How To Apply Ghee On Hair: बालों को बढ़ाने के लिए इस तरह लगाएं सिर पर घी. 

Hair Care: भारतीय रसोई में कुछ हो ना हो लेकिन घी जरूर होता है. घी (Ghee) के सेवन से ना सिर्फ सेहत को फायदे मिलते हैं बल्कि इसे त्वचा और बालों पर भी लगाया जा सकता है. घी के फैटी एसिड्स, विटामिन और गुड फैट्स बालों को मजबूती देते हैं. इसे हेयर ग्रोथ के लिए भी लगाया जा सकता है. इस केमिकल फ्री नुस्खे को दादी-नानी भी अपने समय से इस्तेमाल करती आ रही हैं. ऐसे में यहां जानिए किस तरह बालों पर घी लगाएं जिससे बालों की ग्रोथ (Hair Growth) तेजी से हो और बाल घने भी होने लगें. यहां जानिए किस तरह बालों की सेहत अच्छी रखने के लिए घी को लगाया जा सकता है और इससे बालों को कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं. 

एक दिन बाहर का खाने पर ही बढ़ जाता है वजन तो ध्यान रखें ये 5 बातें, डाइटीशियन ने दी सलाह 

बाल बढ़ाने के लिए घी | Ghee For Hair Growth 

  • बालों पर घी लगाने पर स्कैल्प को नमी मिलती है. घी लगाने से स्कैल्प पर नजर आने वाला डैंड्रफ भी कम होने लगता है. वहीं, डैंड्रफ के कारण होने वाली खुजली की दिक्कत भी दूर हो जाती है. 
  • विटामिन ए, डी, ई और के से भरपूर होने के चलते और हेल्दी फैटी एसिड्स होने के कारण घी को सिर पर लगाने से बालों की ग्रोथ तेजी से होती है. इससे बालों का झड़ना (Hair Fall) भी कम होता है. 
  • सिर पर घी लगाने से स्कैल्प हाइड्रेटेड रहती है. इससे बालों को चमक मिलती है और बाल मुलायम होते हैं सो अलग. बालों का टेक्सचर भी बेहतर होने लगता है. 
  • घी नेचुरल हेयर कंडीशनर की तरह काम करता है. इसे बालों पर लगाने से बालों की फ्रिजीनेस दूर हो जाती है, बाल सोफ्ट होने लगते हैं और उंगलियों से फिसलना शुरू हो जाते हैं. 
इस तरह लगाएं बालों पर 
  • घी को बालों पर लगाने का एक तरीका यह है कि आप घी को हल्का गर्म कर लें. हल्का गर्म घी बालों की जड़ों से सिरों तक लगाया जा सकता है. घी को उंगलियों से सिरों पर लगाएं या फिर इसे रूई की मदद से बालों पर लगाया जा सकता है. 
  • घी को सिर पर हेयर मास्क (Ghee Hair Mask) की तरह भी लगाया जा सकता है. इसे पूरे सिर पर लगाने के आधे घंटे बाद धोकर हटाया जा सकता है. आप चाहे तो घी लगाने के बाद शावर कैप से सिर को ढककर भी रख सकते हैं. 
  • सिर धो लेने के बाद थोड़ा सा घी बालों पर सीरम या लीव इन कंडीशनर की तरह लगाया जा सकता है. इससे बाल प्रदूषण और धूप से होने वाले डैमेज से बचे रहते हैं. 
इन साइड इफेक्ट्स का भी रखें ध्यान 

घी से बालों को फायदे तो खूब मिलते हैं, साथ ही इससे होने वाले कुछ नुकसानों के बारे में भी पता होना जरूरी है. जैसे घी को अगर बहुत लंबे समय तक सिर पर लगाकर रखा जाए तो इससे स्कैल्प के छिद्रों में गंदगी जम सकती है या सिर पर बिल्ड-अप नजर आने लगता है. कई बार घी से सिर पर कीड़े आकर्षित होकर बालों पर चिपकने लगते हैं. घी को लगाने पर बाल चिपचिपे नजर आ सकते हैं इसलिए इसे आम तेल की तरह सिर पर बहुत देर तक लगाकर रखने से लोग खासा परहेज करते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com