विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2015

एफ़डीए ने अमूल के गोदाम से इकट्ठे किए नमूने

खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफ़डीए) के अधिकारियों ने गाज़ियाबाद के अमूल गोदाम पर छापा मार, जांच के लिए छह तरह के दूध उत्पादों के नमूने इक्ट्ठे किए हैं.

एफ़डीए ने अमूल के गोदाम से इकट्ठे किए नमूने
गाज़ियाबाद:

खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफ़डीए) के अधिकारियों ने गाज़ियाबाद के अमूल गोदाम पर छापा मार, जांच के लिए छह तरह के दूध उत्पादों के नमूने इक्ट्ठे किए हैं। इस दौरान एफ़डीए अधिकारियों ने गोदाम में रखे दूध के पैकेटों को भी नष्ट करने का आदेश दिया है।

 

एफडीए के अधिकारी विनीत कुमार का कहना है कि “उन्हें कई दिनों से बाज़ार में बेचे जाने वाले अमूल दूध उत्पादों की शिकायतें मिल रही थीं”, जिसके चलते उन्होंने अमूल घी, आइसक्रीम, ताज़ा क्रीम, बादाम शेक समेत दो प्रकार के दूध के नमूने जांच के लिए इक्ट्ठे किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे।

 

और खबरों के लिए क्लिक करें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amul Milk, एफ़डीए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com