विज्ञापन

Vitamin B12 Deficiency: दही के साथ 15 दिन खा ली ये चीज, तो दूर हो सकेगी विटामिन बी 12 की कमी, जान लें कब और कैसे खाएं

सर्दियों में दही खाने के लिए कई लोग मना करते हैं, लेकिन सर्दियों में गुड़ का सेवन सबसे ज्यादा किया जाता है. इसलिए सर्दियों में दही के साथ गुड़ को शामिल करें, जो शरीर को ऊर्जा देता है और गर्मी भी बढ़ाता है. वहीं, दही और गुड़ का मिश्रण शरीर में विटामिन बी 12 की कमी को पूरा कर आयरन की मात्रा बढ़ाता है.

Vitamin B12 Deficiency: दही के साथ 15 दिन खा ली ये चीज, तो दूर हो सकेगी विटामिन बी 12 की कमी, जान लें कब और कैसे खाएं

Vitamin B12 deficiency: अगर खाने की थाली में दही हो तो स्वाद और बढ़ जाता है. दही स्वाद और सेहत के लिहाज से बेहद पौष्टिक और फायदेमंद है. दही का रायता और लस्सी के तौर पर भी सेवन करते हैं. इंडियन खाने की थाली में दही का बहुत महत्व है. दही कई पौष्टिक तत्वों से भरपूर है, जिसमें विटामिन, प्रोटिन और मिनरल्स से युक्त प्रोबायोटिक शामिल है. फिटनेस का ध्यान रखने वाले भी दही को अपनी हेल्दी डाइट का हिस्सा बनाते हैं. दही की तासीर ठंडी होती है और सर्दी में इसे खाने के लिए कई सावधानियां बरतने को कहा जाता है. अगर किसी के शरीर में विटामिन बी 12 की कमी है तो उसके लिए दही बेस्ट है. सर्दी में दही खाने से विटामिन बी 12 की कमी को पूरा किया जा सकता है. जानिए कैसे.


विटामिन बी 12 की कमी किसे होती है? (Who has Vitamin B12 deficiency?)


हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो, अमूमन शाकाहारी लोगों के शरीर में विटामिन बी 12 की कमी है, जबकि शरीर में इसकी मात्रा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. एक्सपर्ट की मानें तो वेजिटेरियन लोगों में विटामिन बी 12 की कमी सबसे ज्यादा होती है, लेकिन वेजिटेरियन को घबराने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि प्रोबायोटिक से भरपूर दही को इन चीजों के साथ खाने से विटामिन बी 12 की कमी को दूर किया जा सकता है.

दही खाने के फायदे (Benefits Of Eating Curd)

एक्सपर्ट की मानें तो, दही पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाने के साथ-साथ इम्यूनिटी पावर को भी बूस्ट करती है. दही में मौजूद विटामिन बी 12 ब्रेन, नस और रेड बल्ड सेल्स के लिए बेहद फायदेमंद है, लेकिन सर्दी में दही को सावधानी के साथ खाना होता है, ताकि बिना किसी नुकसान के इसके सभी फायदे शरीर को मिल सके.

Also Read: पीले दांतों को फिर से चमका कर मोतियों जैसा सफेद कर सकते हैं केले के छिलके, बस पता होना चाहिए इस्तेमाल का सही तरीका

विटामिन बी 12 की कमी दूर करने के लिए दही के साथ खाएं यह खास चीज  (Curd For Vitamin B 12)

सर्दियों में दही खाने के लिए कई लोग मना करते हैं, लेकिन सर्दियों में गुड़ का सेवन सबसे ज्यादा किया जाता है. इसलिए सर्दियों में दही के साथ गुड़ को शामिल करें, जो शरीर को ऊर्जा देता है और गर्मी भी बढ़ाता है. वहीं, दही और गुड़ का मिश्रण शरीर में विटामिन बी 12 की कमी को पूरा कर आयरन की मात्रा बढ़ाता है.

गुड़ के अलावा दही के साथ पिसा हुआ पनीर, बादाम और अखरोट भी मिलाकर खाने से विटामिन बी 12 की कमी को पूरा किया जा सकता है. इसके अलावा ब्रेकफास्ट में पराठों के साथ दही को भी शामिल करें. दही और पराठे का मेल बेहद पौष्टिक और हेल्दी है.

दही में मिलाएं ये सब्जियां (Eat These Vegetables With Curd For Vitamin B 12)

वहीं,  विटामिन बी 12 की कमी को पूरा करने के लिए दही का कुछ सब्जियों के साथ बेस्ट कॉम्बिनेशन हैं. इसमें दही का रायता बनाए उसमें कुछ सब्जियां जैसे पालक, लॉकी और खीरा मिला सकते हैं. रायते का स्वाद बढ़ाने के लिए जीरा को भूनकर उसका पाउडर बनाकर पुदीने के साथ डाल लें. वहीं, चुकंदर, बटरनट, स्क्वैश, आलू और मशरूम जैसी सब्जियां भी विटामिन बी 12 का बड़ा स्रोत हैं. बता दें, दही की तासीर ठंडी होती है, इसलिए सर्दी में दही का ज्यादा से ज्यादा सेवन सुबह और रात की बजाय दिन में हीं करें.

विटामिन बी 12 की कमी से होने वाली तकलीफें (Problems caused by Vitamin B12 deficiency)

बता दें, विटामिन बी 12 शरीर के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि इसकी कमी से एनिमिया जैसी बीमारी हो जाती है और शरीर पीला पड़ने लगता है.  विटामिन बी 12 के लक्षणों में

  • कमजोरी,
  • थकान,
  • चक्कर आना,
  • मतली,
  • दस्त,
  • उल्टी और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं.

विटामिन बी 12 की कमी ज्यादा शाकाहारी लोगों में देखने को मिलती है. ऐसे में शरीर में विटामिन बी 12 की मात्रा बढ़ाने के लिए उबले हुए अंडे खाने की भी सलाह दी जाती है.
 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com