विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2023

मुंबई के अंधेरी में तलाश है लजीज खाने की, तो पहुंच जाएं Cray Craft, इंडियन और एशियन फूड के साथ मिलेंगे शानदार कॉकटेल्स

ये रेस्टोरेंट/ बार शानदार डाइनिंग एक्सपीरियंस और टेस्टी फूड सर्व करने का दावा करता है, वेज से लेकर नॉनवेज तक हर तरह के खाने के शौकीनों को यहां बहुत सी डिशेज का स्वाद चखने का मौका मिल सकता है.

मुंबई के अंधेरी में तलाश है लजीज खाने की, तो पहुंच जाएं Cray Craft, इंडियन और एशियन फूड के साथ मिलेंगे शानदार कॉकटेल्स
मुंबई के अंधेरी में Cray Craft बना खाने के शौकीनों का नया ठिकाना.

मुंबई में घूमते हुए अगर जोरदार भूख लगे और कुछ ऐसा खाने का मन हो जाए जो सबसे अलग हट कर डिश हो. तो, आपको अंधेरी का रुख करना चाहिए. अंधेरी ईस्ट में कुछ ही हफ्ते में पहले शुरू हुआ क्रे क्राफ्ट खाने के शौकीनों का नया ठिकाना है. जिसकी शुरुआत की है अक्षय शेट्टी ने जो पवई के गुरुकृपा रेस्टो बार से भी जुड़े हुए हैं. ये रेस्टोरेंट और बार भी शानदार डाइनिंग एक्सपीरियंस और टेस्टी फूड सर्व करने का दावा करता है, वेज से लेकर नॉनवेज तक हर तरह के खाने के शौकीनों को यहां बहुत सी डिशेज का स्वाद चखने का मौका मिल रहा है. इसके साथ ही यहां का इंटिरियर भी आपका दिल जीत लेगा.

वेजिटेरियन के लिए वैरायटी

वेजिटेरियन्स के लिए यहां भरपूर वैरायटी है. आप बहुत सी डिफरेंट तरह की डिशेज का स्वाद यहां ले सकते हैं. यहां का मैक एंड चीज बॉल काफी फेमस है. जिसे स्वीट चिली जैम के साथ पास्ता से स्टफ किया गया है. इसके अलावा कुछ और बहुत हट कर ट्राई करना हो तो कुल्फी समोसा खा सकते हैं. नाम भले ही कुल्फी समोसा है लेकिन इसके अंदर कुल्फी की स्टफिंग नहीं है. बल्कि इसके अंदर कुल्फी स्टिक्स के साथ आलू की फिलिंग की गई है जिससे ये कुल्फी की तरह नजर आता है. मुंबई का फेमस रगड़ा पेटिस और चटनी भी यहां खाई जा सकती है. पनीर टिक्का पिज्जा भी यहां की खासियत में शुमार है.

नॉनवेज के शौकीनों के लिए

नॉनवेज के शौकीन यहां चिकन से लेकर सी फूड तक ऑर्डर कर सकते हैं. जिसमें अलग अलग एशियन डिशेज की च्वाइस भी भरपूर है.  खास चिली ऑयल से बने चिकन मोमोज भी स्वाद से लबरेज हैं तो जैपनीज येलो करी विद  ब्लू पी राइस भी हिट है. जिसे सी फूड के साथ खाने की च्वाइस भी मिलती है. ग्रीन एप्पल मार्टिनी, फ्लॉवर पॉट, द कोकम कूलर जैसे मॉकटेल्स के साथ यहां कॉकटेल की भी लंबी चौड़ी वैरायटी मौजूद है.

कहां: दुकान नंबर 06,106, टाउन सेंटर, 1, अंधेरी - कुर्ला रोड, मित्तल इंडस्ट्रियल एस्टेट, मरोल, अंधेरी ईस्ट, मुंबई.

कब: दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आज क्या बनाऊं: बच्चों से लेकर बड़ों तक की है फेवरेट, ब्रेकफास्ट ही नहीं लंच में भी कर सकते हैं ट्राई, नोट करें आसान रेसिपी
मुंबई के अंधेरी में तलाश है लजीज खाने की, तो पहुंच जाएं Cray Craft, इंडियन और एशियन फूड के साथ मिलेंगे शानदार कॉकटेल्स
मैगी खाने के नुकसान सोचकर हो जाते हैं परेशान, तो बची हुई रोटी से बस दो म‍िनट में बनाएं ये हेल्‍दी नूडल्स
Next Article
मैगी खाने के नुकसान सोचकर हो जाते हैं परेशान, तो बची हुई रोटी से बस दो म‍िनट में बनाएं ये हेल्‍दी नूडल्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com