Chuhara Benefits In Pregnancy: प्रेग्नेंसी एक महिला के जीवन का सबसे अहम दौर होता है. इस दौरान उसे कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है. प्रेग्नेंसी में मां और बच्चे को हेल्दी रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है हेल्दी डाइट. अगर हमारी डाइट पोषण से भरपूर है तो हम कई समस्याओं से बच सकते हैं. इसलिए प्रेग्रेंट महिलाओं को डॉक्टर खानपान पर खासतौर पर ध्यान देने की सलाह देते हैं. लेकिन क्या आप ये जनते हैं कि प्रेग्नेंसी में छुहारे का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है. आपको बता दें कि छुहारे में फाइबर, पोटैशियम, कार्ब्स, जिंक और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं.
प्रेग्नेंसी में छुहारा खाने के फायदे- Pregnancy Me Chuhara Khane Ke Fayde:
1. कमजोरी)
छुहारा शरीर की कमजोरी को दूर करने में मदद कर सकता है. छुहारे में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो प्रेग्रेंसी के दौरान शरीर में होने वाली कमजोरी की समस्या से दूर रख सकता है. छुहारे को आप दूध में उबाल कर पी सकते हैं.
2. पाचन)
छुहारे वाला दूध पीने से पाचन की समस्या में राहत मिल सकती है. छुहारे में क्लींजिंग एजेंट और फाइबर पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. इसका सेवन दस्त और पेट में गैस की समस्या में फायदेमंद हो सकता है.
Benefits Of Clove: किसी औषधी से कम नहीं है किचन में मौजूद ये छोटी सी लौंग, जानें 7 अद्भुत फायदे
3. खून की कमी)
प्रेग्रेंसी के दौरान खून की कमी होना आम बात है. एनीमिया की कमी को दूर करने के लिए आप छुहारे वाले दूध का सेवन कर सकते हैं. इससे प्रेग्रेंट महिला खून की कमी को पूरा कर सकती है.
4. सूजन)
कई महिलाओं को प्रेग्रेंसी के दौरान सूजन की समस्या देखी जाती है. सूजन से बचने के लिए आप छुहारे का सेवन कर सकते हैं. छुहारे में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो शरीर को सूजन की समस्या से बचाने में मदद कर सकता है.
Nariyal Chutney Ke Fayde: स्वाद ही नहीं सेहत से भी भरपूर है नारियल की चटनी, यहां जानें अद्भुत फायदे
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं