विज्ञापन

दिन में दो बार ये पत्ता चबा लिया, तो गैस-एसिडिटी रहेगी कोसों दूर, आराम से पचेगा खाना

Pachan Shakti Kaise Badhaye: यह पेट को शांत करता है, गैस बनने से रोकता है और भोजन को पचाने में मदद करता है. इसका स्वाद भले ही ताजगी देने वाला हो, लेकिन इसके फायदे उससे कहीं ज्यादा गहरे हैं.

दिन में दो बार ये पत्ता चबा लिया, तो गैस-एसिडिटी रहेगी कोसों दूर, आराम से पचेगा खाना
Gas and Indigestion Home Remedies: कुछ आदतें पाचन तंत्र को कमजोर कर देती हैं.

Acidity and Digestion Problems: पेट की समस्याएं जैसे गैस, एसिडिटी, पेट फूलना, जलन और अपच की समस्या अब आम हो चुकी हैं. आजकल की बिजी रूटीन में तला-भुना और मसालेदार भोजन, देर रात खाना और कम पानी पीने जैसी आदतें पाचन तंत्र को कमजोर कर देती हैं. अक्सर लोग इन समस्याओं के लिए एंटासिड, टैबलेट या घरेलू नुस्खों का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके किचन या घर के आंगन में मौजूद एक साधारण सा पत्ता इन परेशानियों का प्राकृतिक इलाज बन सकता है? अगर इसे दिन में सिर्फ दो बार चबा लिया जाए, तो गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं से आपको लंबे समय तक राहत मिल सकती है.

यह चमत्कारी पत्ता है पुदीना (Mint Leaf). पुदीने को आयुर्वेद में पाचन तंत्र का डॉक्टर कहा जाता है, क्योंकि यह पेट को शांत करता है, गैस बनने से रोकता है और भोजन को पचाने में मदद करता है. इसका स्वाद भले ही ताजगी देने वाला हो, लेकिन इसके फायदे उससे कहीं ज्यादा गहरे हैं.

पुदीना चबाने से पेट की समस्या कैसे होती है दूर? | How Does Chewing Mint Help Relieve Stomach Problems?

1. पाचन शक्ति बढ़ाता है

पुदीने में ऐसे एसेंशियल ऑयल होते हैं, खासकर मेंथॉल, जो पाचन एंजाइमों को सक्रिय करते हैं. इससे खाना तेजी से टूटता है और पेट भारी लगने की समस्या में कमी आती है.

2. गैस और पेट फूलना करता है कम

पुदीना आंतों की मसल्स को रिलैक्स करता है, जिससे गैस बनने की संभावना कम होती है. जिन लोगों को बार-बार पेट फूलने, डकार आने या पेट में हवा भरने जैसी समस्या रहती है, उनके लिए पुदीना एक रामबाण उपाय है.

ये भी पढ़ें: किचन में मौजूद इन चीजों से बनाएं टेस्टी चटनी, इम्यूनिटी की फौज हो जाएगी तैयार, हर बीमारी को हराने में माहिर

3. एसिडिटी से राहत

पुदीना पेट के एसिड लेवल को बैलेंस करता है और इसोफेगस की जलन कम करता है. खाने के बाद 4-5 पत्ते चबाने से पेट की गर्मी शांत होती है और एसिडिटी धीरे-धीरे कम होने लगती है.

4. मुंह की दुर्गंध भगाता है

अगर आपको मुंह की बदबू की समस्या रहती है, तो पुदीना चबाना बेस्ट उपाय है. यह मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करके फ्रेशनेस प्रदान करता है.

Latest and Breaking News on NDTV

5. लिवर को देता है मजबूती

लिवर पाचन का मुख्य आधार है. पुदीना लिवर को डिटॉक्स करता है और बाइल रस को बनाने में मदद करता है, जिससे फैटी फूड भी आसानी से पच जाता है.

कैसे और कब करें सेवन?

  • सुबह खाली पेट 4–6 पुदीने के पत्ते चबा लें.
  • रात को खाना खाने के बाद 4–5 पत्ते जरूर चबाएं.
  • चाहें तो पुदीना, काला नमक और नींबू मिलाकर छोटी सी चटनी भी बनाकर खा सकते हैं.

बहुत ज्यादा सेवन गर्भवती महिलाओं, बहुत ज्यादा लो BP वाले लोगों या एसिड रिफ्लक्स से पीड़ित रोगियों को डॉक्टर की सलाह लेकर ही करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: दही में ये एक चीज मिलाकर खाने से सारी पेट की गंदगी निकल आएगी बाहर, पेट का हर कोना हो जाएगी साफ

पुदीना छोटा जरूर है, लेकिन पेट के लिए यह किसी प्राकृतिक दवा से कम नहीं. अगर आप रोजाना सिर्फ दो बार इसे चबाने की आदत डाल लें, तो गैस, एसिडिटी, जलन और अपच जैसी समस्याएं धीरे-धीरे गायब हो सकती हैं. बिना दवा, बिना खर्च सिर्फ एक पत्ता आपकी पाचन शक्ति को मजबूत बनाने का आसान और प्रभावी तरीका है.

Watch Video: ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण, कारण और इलाज | Brain Tumor In Hindi

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com