Cheese Eating Benefits In Hindi: चीज़ सिर्फ आपके खाने के स्वाद को बढ़ाने ही नहीं सेहत के लिए भी फायदेमंद हो सकती है. अगर इसका सीमित मात्रा में सेवन किया जाए. बर्गर, पिज्जा, सैंडविच जैसे कई फूड आइटम में स्वाद को बढ़ाने के लिए आपने चीज़ का इस्तेमाल देखा होगा. चीज में मौजूद कैल्शियम, प्रोटीन, मैग्नीशियम, जिंक और विटामिन ए, डी और के हड्डियों को मजबूत बनाने के अलाव शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार है. घर के बने चीज का सेवन सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. क्योंकि चीज को दूध से बनाया जाता है तो, चलिए जानते हैं चीज खाने से होने वाले लाभ.
चीज खाने के फायदे- (Cheese Khane Ke Fayde)
1. दिल के लिए-
चीज कैल्शियम, फैट और प्रोटीन का एक बड़ा सोर्स है. इसमें मौजूद गुड फैट दिल की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. घर के बने चीज का सेवन दिल के लिए फायदेमंद माना जाता है.
ये भी पढ़ें- इन 3 समस्याओं को दूर करने में मददगार है केसर चाय, यहां जानें कैसे बनाएं
2. हड्डियों के लिए-
चीज कैल्शियम के सबसे अच्छे डाइट सोर्सेस में से एक है, जो हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने में मददगार है.
3. मांसपेशियों के लिए-
चीज को प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है. ये मांसपेशियों की ग्रोथ, रिपेयरिंग में भी मददगार है.
4. विटामिन बी12 के लिए-
चीज में विटामिन बी12 भरपूर मात्रा में पाया जाता है. विटामिन बी12 नर्व फंक्शन, डीएनए सिंथसिस और रेड ब्लड सेल्स के निर्माण के लिए आवश्यक है.
5. आंत के लिए-
चीज में फायदेमंद प्रोबायोटिक्स होते हैं. ये प्रोबायोटिक्स आंत के स्वास्थ्य और पाचन क्रिया का समर्थन कर सकते हैं.
6. वजन बढ़ाने के लिए-
चीज में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है जो आपके वजन को बढ़ाने का काम कर सकती है. अगर आप वजन को बढ़ाना चाहते हैं तो चीज को डाइट में शामिल कर सकते हैं.
Health Benefits of Eating Soaked Raisins: भीगी किशमिश खाने के फायदे | Bheegi Kismish Khane Ke Fayde
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं