Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि में 9 दिनों में माता को लगाएं इन 9 चीजों का भोग, माता होंगी प्रसन्न

Chaitra Navratri 2024: बता दें कि जिस तरह से इन नौ दिनों में माता के पूजा-पाठ का विधान है उसी तरह से इन नौ दिनों में माता को भोग लगाने का भी महत्व है. ऐसा माना जाता है कि इस दौरान अगर देवी को उनका पसंदीदा भोग लगाते हैं तो मां जल्दी प्रसन्न होती हैं.

Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि में 9 दिनों में माता को लगाएं इन 9 चीजों का भोग, माता होंगी प्रसन्न

Navratri Bhog: मां को 9 दिनों में लगाएं इन चीजों का भोग.

Chaitra Navratri 2024: 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि का त्योहार शुरू हो रहा है. इन नौ दिनों में माता के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना बहुत ही विधि-विधान से की जाएगी. बता दें कि जिस तरह से इन नौ दिनों में माता के पूजा-पाठ का विधान है उसी तरह से इन नौ दिनों में माता को भोग लगाने का भी महत्व है. ऐसा माना जाता है कि इस दौरान अगर देवी को उनका पसंदीदा भोग लगाते हैं तो मां प्रसन्न होती हैं और भक्तों की मनोकामना शीघ्र पूरी होती है. ये भी माना जाता है कि अगर देवियों के दिन और रुचि के अनुसार उनको भोग लगाया जाए तो इससे देवी मां से वह जल्दी प्रसन्न होती हैं और भक्त को दोगुने फल की प्राप्ति होती है, इसके साथ ही भक्तों के सभी कष्ट भी दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं माता को इन नौ दिनों में क्या-क्या भोग लगाना चाहिए. 

चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में नौ तरह के लगाएं भोग ( Chaitra Navratri 2024 9 days Bhog)

ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024 Date: चैत्र नवरात्रि कब से आरंभ, जानें तारीख मुहूर्त, शुभ योग और रेसिपी

  1. पहले दिन मां शैलपुत्री को गाय के घी से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए.
  2. दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को पंचामृत का भोग लगाना चाहिए.
  3. तीसरे दिन मां चंद्रघंटा मां को दूध से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए.
  4. चौथे दिन मां कूष्मांडा को मालपुआ का भोग लगाना चाहिए.
  5. पांचवें दिन मां स्कंदमाता को चीनी, केला का भोग लगाना चाहिए.
  6. छठे दिन मां कात्यायनी को मीठे पान का भोग लगाना चाहिए.
  7. सातवें दिन मां कालरात्रि को गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए.
  8. आठवें दिन मां महागौरी को नारियल का भोग लगाना चाहिए.
  9. नौवें दिन मां सिद्धिदात्री को खीर, पूरी, हलवा का भोग लगाना चाहिए.



Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)