
Bhumi Pednekar's Birthday Cakes: एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने 19 जुलाई, 2021 को अपना 32वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने बहन समीक्षा पेडनेकर और दोस्तों के साथ वीकेंड जश्न मनाया. एक्ट्रेस ने अपने सेलिब्रेशन के कुछ अंशों के साथ-साथ प्रियजनों की शुभकामनाओं को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. दोस्तों के साथ सभी शानदार सजावट और तस्वीरों के अलावा, हमने भूमि पेडनेकर को अपने जन्मदिन पर तीन टेस्टी और यूनिक केक काटते हुए भी देखा. उनके द्वारा साझा की गई इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरीज पर एक नज़र डालेंः

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी ने बेटे वियान के साथ लिए संडे बिंज के मजे, यहां देखें वीडियो
"ऑफिशियल बर्थडे फोटो डंप 2021," एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा. बर्थडे सेलिब्रेशन से कई क्लिक थे, लेकिन केक ने हमारा ध्यान खींचा. भूमि पेडनेकर के बर्थडे बैश में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन हेल्दी और यूनिक केक थे. पार्टी की शुरुआत एक भव्य और पतले चॉकलेट ट्रफल के साथ हुई, उसके बाद एक वनिला फ्रूट केक जैसा लग रहा था. वनिला केक को भरपूर व्हीप्ड क्रीम और स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी जैसे फलों से सजाया गया था. पुदीने की पत्तियों ने केक को एक मिट्टी का तत्व भी दिया.
Raveena Tandon: रवीना टंडन ने अखबार में रखे मजेदार स्नैक्स की तस्वीर शेयर की, यहां देखें तस्वीर
भूमि पेडनेकर काफी फिटनेस फ्रिक हैं और इसलिए उनका तीसरा केक भी फ्रूटी था. यह भी एक स्वादिष्ट वनीला फ्रूट केक था जिसके ऊपर स्ट्रॉबेरी और अंगूर के ढेर लगे थे.
Mira Kapoor Dessert: मीरा कपूर की फेवरेट स्वादिष्ट मिठाई, आपको जरूर पसंद आएगी, देखें तस्वीर
उनका जन्मदिन मनाने का क्या ही बढ़िया तरीका है! हमें उम्मीद है कि जल्द ही भूमि पेडनेकर की खाने की डायरी से कई और स्निपेट देखने को मिलेंगे. काम के बारे में, एक्ट्रेस को आखिरी बार विक्की कौशल के साथ हॉरर फ्लिक 'भूत' में देखा गया था. वह वर्तमान में मल्टी-स्टारर पीरियड ड्रामा 'तख्त' की तैयारी कर रही है जो करण जौहर निर्देशित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं