विज्ञापन

जापानी डिश में भी शामिल हो गया भटूरा! साइज देखकर लोग हुए हैरान बोले ये तो कुछ और ही है

जापान की सेसमी बॉल के वीडियो को 3.2 मिलियन बार देखा गया है. लोग इसे जापानी रसोई में बनने वाला देसी भटूरा बता रहे हैं.

जापानी डिश में भी शामिल हो गया भटूरा! साइज देखकर लोग हुए हैरान बोले ये तो कुछ और ही है
वायरल वीडियो के कारण देसी यूजर्स इसकी तुलना भटूरे से कर रहे हैं.

भटूरे को पूरी दुनिया में देसी लोग नाश्ते के सबसे बेहतरीन ऑपशन्स में से एक मानते हैं. इस डिश को बनाने के लिए मैदा और सूजी का आटा मिलाया जाता है. छोटी-छोटी लोइयां बनाकर उन्हें चपटा करके भटूरे को डीप फ्राई किया जाता है और छोले के साथ सर्व किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जायंट सेसम बॉल नामक एक जापानी डिश बिल्कुल भटूरे जैसी दिखती है? अगर आपको हमारी बात पर यकीन नहीं होता, तो इंटरनेट पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसका सबूत है. मुनिगुरुमे नाम के एक जापानी रेस्टोरेंट ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसको देखने के बाद, दुनिया भर के देसी लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दिएं, जिसमें इस डिश को भटूरे की तरह ही पाया गया.

इस जापानी डिश को बनाने की प्रोसेस एक बॉल के शेप के आटे से शुरू होती है. गर्म तेल से भरी एक बड़ी कड़ाही दिखाई देती है. फिर आटे की गेंद को कड़ाही के अंदर एक बड़ी छलनी पर रखा जाता है. एक और करछुल का यूज करके, गेंद को लगातार घुमाया जाता है, जिससे इसका शेप बढ़ता है. एक बार जब मनचाहा शेप मिल जाता है, तो गेंद को एक टोकरी में रख दिया जाता है.

इंटरनेट पर वायरल हुई प्याज आइसक्रीम देखकर लोगों को आया गु्स्सा बोले, "इससे खराब टेस्ट क्या होगा"

कैप्शन में, रेस्टोरेंट ने इस डिश के बारे में बताया. उन्होंने लिखा, "यह एक बेहतरीन व्यंजन है जिसे तेल के टेंपरेचर और पकाने की स्पीड पर बारीकी से नजर रखकर बनाया जाता है, और इसकी कुरकुरी बनावट और इससे आने वाली तिल की सुगंध लाजवाब है! यह काफी बड़ा और पेट भरने वाला है, इसलिए हम इसे कई लोगों के साथ शेयर कर के खाने की सलाह देते हैं!"

यहां देखें वीडियो:

वीडियो को 3.2 मिलियन बार देखा जा चुका है. नहीं, चलिए आपको कुछ देसी कमेंट्स के बारे में बताते हैं.

कई लोगों ने इस डिश को “जापानी भटूरा” कहा.

एक यूजर ने तो यहां तक ​​लिखा, “भटूरे का बाप”.

एक कमेंट में लिखा था, “कॉस्मिक भटूरा.”

दूसरी तरफ, एक व्यक्ति ने इस डिश को पानी पूरी का एक बड़ा वर्जन बताया. उन्होंने मजाक में कहा, “पानी पूरा.”

कुछ लोगों ने इस डिश को पूरी बताया. किसी ने कहा, “इसे भारतीय भाषा में पूरी कहते हैं.”

एक कमेंट में लिखा था, “पूरी ब्रेड जैसी दिखती है. लेकिन यह पूरी तरह से फूला हुआ है,”

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com